Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के बाद सुधर रहे हालात, देश के कोने-कोने से कश्मीर पहुंच रहे पर्यटक; CM उमर ने शेयर किया अनुभव

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    पहलगाम आतंक हमले को दो माह हो गए हैं। ऐसे में जहां पहले वादियां पर्यटकों से सूनी नजर आती थी। वहीं, अब घाटी में पर्यटक जुड़ने लगे हैं। लेकिन अब पर्यटको ...और पढ़ें

    Hero Image

    पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सुधर रहे हालात (Photo From Social Media)


    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: 22 अप्रैल को आतंकियों की गोलियों की गूंज से पहलगाम समेत पूरी वादी में जो सन्नाटा पैदा हुआ था, वह पर्यटकों के आने से शुरू हुई चहल-पहल से भंग हो चुका है। सिर्फ डल झील का किनारा या गुलमर्ग और सोनमर्ग की वादियां ही नहीं, पहलगाम भी पर्यटकों से गुलजार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को विभिन्न पर्यटनस्थलों पर पिकनिक मनाती स्थानीय लोगों की भीड़ के साथ देश के अन्य भागों से आए पर्यटक भी अपने लिए जगह सुनिश्चित बनाने की होड़ में नजर आ रहे थे।

    पहलगाम में दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी रविवार को पहलगाम पहुंचे और उन्होंने पर्यटकों की भीड़ को लेकर अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है पहलगाम में खूब चहल-पहल है।

    आज पहलगाम के नरसंहार को दो माह पूरे हुए हैं। पहलगाम होटल्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष जावेद बुरजा ने कहा कि दो माह पहले जो पहलगाम में हुआ, उसके बाद तो यहां सब सूना हो गया था, यहां सन्नाटा था। आज फिर यहां डल में, हाउसबोटों में रौनक लौट रही है।

    पिछले 10 दिनों से बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

    बीते 10-12 दिन के दौरान यहां पर्यटकों में बढ़ोतरी हो रही है। यहां एक बार फिर शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बहाल हो चुका है। हम यहां सभी पर्यटकों, श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार बैठे हैं।

    मुझे लगता है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यहां देश के विभिन्न ट्रैवल एजेंट्स के साथ एक बैठक की, उपराज्यपाल प्रशासन ने हालात को बेहतर बनाने के लिए काम किया, प्रधानमंत्री ने जो रेल शुरू की है, उसका ही यह असर है।

    उधमपुर से अपने परिवार के साथ पहलगाम में छुट्टियां बिताने पहुंचे दीपांकर गुप्ता ने कहा कि यहां तो आज खूब भीड़ है। मौसम भी मस्त है। कोई नहीं कह सकता कि यहां आतंकियों के हमले का कोई असर हुआ है। लगभग 10 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम रहा है। सिर्फ बाहर से ही नहीं, कश्मीर के विभिन्न भागों से भी लोग यहां आए हुए हैं।

     

    'आज पहलगाम में खूब भीड़ भाड़ और चहल-पहल है'

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पिछली बार जब मैं पहलगाम आया था, तो मैंने यहां बाजार में साइकिल चलाई थी, बाजार लगभग सुनसान था। आज मैं पहलगाम वापस आया, जहां खूब भीड़ और चहल-पहल। देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों के साथ यहां स्थानीय पिकनिक मनाने वालों की भीड़ भी बहुत है। यहां पार्कों में जगह तंग पड़ रही है।

    उन्होंने कहा कि यह देखना बहुत संतोषजनक है कि मेरे और मेरे सहयोगियों द्वारा किए जा रहे प्रयास धीरे-धीरे फल दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उमर अब्दुल्ला ने पर्यटन को पुन: पटरी पर लाने का बीड़ा स्वयं उठाते हुए पहले पहलगाम में एक कैबिनेट बैठक की, देश के नामी टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंट को पहलगाम में बुलाया। इसके बाद उन्होंने गुलमर्ग में प्रशासनिक सचिवों और अन्य शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

    पहलगाम में उमर अब्दुल्ला ने साइकिल चलाई। गुलमर्ग में गंडोला (केबल कार) की सवारी की और अपनी तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया पर भी साझा किया। मुख्यमंत्री के दौरे ने पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में एक नयी उम्मीद जगाई और उनकी तस्वीरों-बैठकों से कई पर्यटक पर्यटक कश्मीर आने को प्रेरित हुए। पहलगाम ही नहीं, सोनमर्ग में भी आज पर्यटकों की खूब भीड़ देखने को मिली।