Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: SIT करेगी संदिग्ध नशा तस्कर के एनकाउंटर की जांच, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 08:45 PM (IST)

    जम्मू के फलाए मंडाल में नशा तस्करों के साथ मुठभेड़ की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। पुलिस ने चुप्पी साध रखी है लेकिन दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। मुठभेड़ में मारे गए परवेज के जनाजे में तनाव रहा और परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस द्वारा नाके पर रोकने के बाद संदिग्ध भाग निकले थे जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद बिलखते परिजन, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जम्मू। फलाए मंडाल के सूरे चक्क में कथित नशा तस्करों के साथ मुठभेड़ की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआइटी मामले की जांच करेगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर इस मामले को लेकर पुलिस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ के बाद परिवार के आरोपों को देखते हुए स्पेशल ब्रांच के दो पुलिसकर्मियों पवन व विजेंद्र को निलंबित किया गया है।

    यह दोनों पुलिसकर्मी नशा तस्करों का पीछा करने वाले कर्मियों में शामिल थे। हालांकि इस निलंबन को लेकर भी अभी तक पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। इस मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध नशा तस्कर परवेज के शव का पुलिस ने वीरवार देर रात को ही पोस्टमार्टम करवा दिया था और शुक्रवार को तब तक इलाके में तनाव व्याप्त रहा, जब तक शव को उसके परिजनों ने सुपुर्द-ए-खाक नहीं किया।

    परवेज के जनाजे में दूर दराज से भी काफी संख्या में भी गुज्जर समुदाय के लोग पहुंचे थे और इस दौरान कोई तनाव व्याप्त न हो, इसके लिए पुलिस ने भी पुख्ता बंदोबस्त कर रखे थे। दिन भर पुलिस के आला अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए थे।

    मृतक के परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जिस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया।

    उधर कुछ लोगों ने दावा किया कि पुलिस ने मृतक के परिवार को 35 लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है लेकिन पुलिस की ओर से इस संदर्भ में न तो लिखित और न ही अधिकारी बयान जारी किया गया है।

    दुआना मोड़ से नाका तोड़ भागे थे संदिग्ध

    पुलिस ने नशा तस्करों की सूचना मिलने के बाद फलाए मंडाल के दुआना मोड़ में नाका लगाया था। यह मोड़ फलाए मंडाल क्षेत्र को तवी के चौथे पुल के साथ भगवती नगर को जोड़ता है। जब चौथे पुल से दुआना मोड़ पर परेवज व उसके साथ एक अन्य युवक, जो परवेज का रिश्तेदार बताया जा रहा है, पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया।

    पुलिस को देखत रुकने की बजाए दोनों ने मोटरसाइकिल को दुआना मोड़ से रायपुर सतवारी की ओर मोड़ दिया और वहां से भाग निकले। इसके बाद दो गाड़ियों में पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया और सूरे चक्क में जब पुलिस उनके नजदीक पहुंची तो अचानक वहां पुलिस की एक गाड़ी खेतों में पलट गई।

    पुलिस का दावा है कि गाड़ी आरोपितों के हमले के दौरान अनियंत्रित हुई थी। इसके बाद आरोपित मोटरसाइकिल को छोड़ खेत की तरफ भागे जहां से पुलिस पर गोली चलाए जाने की बात सामने आ रही है। इसी गोलीबारी में एक गोली परेवज को लगी, जिसमें उसकी मौत हो गई जबकि दूसरा युवक फरार होने में कामयाब हो गया।

    फरार युवक की तलाश की जा रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस को आरोपितों की ओर से गोली चलाए जाने वाली पिस्तौल बरामद नहीं हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दूसरे युवक के पकड़े जाने के बाद हथियार बरामद कर लिया जाएगा।