इस्लाम पर आपत्तिजनक वीडियो के विरोध में उपजे गंभीर हालात, NIT श्रीनगर में समय से पहले सर्दियों की छुट्टियां घोषित
इस्लाम पर आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए जाने के विरोध को देखते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में निर्धारित समय से पहले ही वीरवार से 10 दिन के लिए सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी। संस्थान अब नौ दिसंबर तक बंद रहेगा। इसके साथ ही होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली कर अपने अपने घर जाने की हिदायत दी।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। इस्लाम पर आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए जाने के विरोध को देखते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में निर्धारित समय से पहले ही वीरवार से 10 दिन के लिए सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी। संस्थान अब नौ दिसंबर तक बंद रहेगा। इसके साथ ही होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली कर अपने अपने घर जाने की हिदायत दी।
इस बीच, इस्लामिया कॉलेज साइंस एवं कॉमर्स में वीरवार को दूसरे दिन भी अकादमिक गतिविधियां बंद रहीं। हालांकि, माहौल शांत रहा। इस दिन पहले यहां छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
10 दिसंबर को खुलेगा संस्थान
एनआइटी प्रशासन ने सर्दी की छुट्टियों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। संस्थान के रजिस्ट्रार अतीक उर रहमान ने बताया कि अब संस्थान 10 दिसंबर को खुलेगा। हमने होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को भी घर चले जाने को कहा है। पहले यह छुट्टियां नौ दिसंबर से होने वाली थी। इस बीच, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि कोई भी शांति को भंग करने और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए किसी धार्मिक समूह या समुदाय के प्रति अनादर दिखाने की कोशिश न करे।
एनआइटी छात्र को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा
जम्मू में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो संदेश, टेक्स्ट या पोस्ट से शांति भंग करने, सांप्रदायिक उन्माद भड़काने, सड़क पर विरोध प्रदर्शन, आतंक को बढ़ावा देने वालों और अलगाववादियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं शांति विरोधी तत्व पिछले दरवाजे से कुछ एजेंडे पर काम कर रहे हैं। उचित जांच के बाद उन पर कार्रवाई होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या एनआइटी छात्र को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। डीजीपी ने कहा- कानून अपना काम करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।