Amarnath Yatra से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा, शहर के विभिन्न हिस्सों में रात को पुलिस लगा रही नाके
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से पूर्व सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए जम्मू पुलिस जुट गई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में औचक नाका लगा कर संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही। जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं इन नाकों की निगरानी कर रहे है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से पूर्व सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए जम्मू पुलिस (Jammu Police) जुट गई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में औचक नाका लगा कर संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही। जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं इन नाकों की निगरानी कर रहे है।
संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर
इसके अलावा लोगों को संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देने जाने पर पुलिस को सूचित करने के लिए बाजार एसोसिएशन और मोहल्ला कमेटियों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के दौरान सुरक्षा बलों (Security Forces) की तैनाती को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों की तैनाती का काम शुरू हो जाएगा।
अमरनाथ यात्रा की तैयारीयां तेज
अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर में यात्रा की तैयारियां तेजी के साथ चल रही है। भगवती नगर में रहने वाले लोगों के साथ पुलिस कर्मी बैठक कर उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति को अपने घर पर किरायेदार के तौर पर रखने को कहा गया है।
कई बार लोग यात्रा के दौरान कमाई करने के चक्कर में अपने घरों के कमरे किराये पर दे देते है। जो उन्हें भारी पड़ रहा है। आतंकी या उनके मददगार यात्री बन कर उनके घर में कमरा किराये पर ले सकते हैं।
कुंजवानी में स्थापित होगा यात्री सुविधा बूथ
वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला पुलिस कुंजवानी में यात्री सुविधा बूथ स्थापित करेगी।
इस बूथ में यात्रियों को अमरनाथ यात्रा से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्हें यात्रियों के ठहरने के लिए बनाए गए स्थानों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा उन्हें यह भी बताया जाए कि यात्रा के दौरान वे क्या क्या सावधानी बरते। इसके अलावा उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात की स्थिति के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।