कश्मीर में टारगेट किलिंग विफल, अवंतीपोरा में एक आतंकी गिरफ्तार; हथियार बरामद
जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी जावेद अहमद हज्जाम को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने उसके पास से एक पिस्तौल और पा ...और पढ़ें
-1766422537093.webp)
अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी जावेद को पकड़ा। सांकेतिक फोटो
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने सोमवार को दक्षिण-कश्मीर में टारगेट किलिंग की एक वारदात को विफल बनाते हुए खिरयु अवंतीपोर में एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। उससे पूछताछ जारी है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोर और त्राल में आतंकियों द्वारा किसी टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया जाने वाला है।
इसके आधार पर पुलिस ने सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ की 185वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर, एक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस,सेना और सीआरपीएफ के अलग अलग कार्यदल बनाए गए और कुछ चिह्नित इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी ली गई।
वुईन खिरयु इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जावेद अहमद हज्जाम पुत्र अब्दुल रशीद हज्जाम को पकड़ा। वह गुलाब बाग त्राल का रहने वाला है। वह आतंकियों का एक पुराना और कुख्यात ओवरग्राउंड वर्कर रहा है। सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर जबउसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस मिले। उसे उसी समय गिरफतार कर लिया गया और पूछताछ के लिए निकटवर्ती पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
हालांकि पुलिस ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन संबधित सूत्रों ने बताया कि उससे बरामद पिस्तौल व कारतूस, उसे उसके एक हैंडलर ने उपलब्ध कराए थे और उसने यह सामान एक अन्य आतंकी को देने के साथ ही उसकी टारगेट किलिंग की वारदात में मदद करनी थी। इसके साथ ही उसने भी आतंकी संगठन में पूरी तरह सक्रिय होना था। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।