Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kupwara Encounter: सुरक्षाबलों को आतंकी घुसपैठ के मिले थे इनपुट, अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करने की थी योजना

    कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकियों के घुसपैठ के नापाक मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। सेना ने रविवार को घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं सेना ने आतंकियों के पास से एडवांस हथियार भी बरामद किए हैं। साथ ही सुरक्षाबल के अधिकारी ने बताया कि उनके पास पहले से घुसपैठ के इनपुट्स थे।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 15 Jul 2024 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    सुरक्षाबलों को आतंकी घुसपैठ के मिले थे इनपुट (फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता, कुपवाड़ा। केरन सेक्टर में एलओसी में घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। इसमें सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं, सेना ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों के पास से हथियार और अन्य सामग्री को बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश

    केरन सेक्टर के 268 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर एनआर कुलकर्णी ने कहा कि हमारे पास खुफिया जानकारी थी कि आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। सामान्य रूप से सामान्य स्थिति और विशेष रूप से अमरनाथ यात्रा को बाधित करने के उद्देश्य से आंतरिक इलाकों में तोड़फोड़ और विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

    12 जुलाई को सुरक्षा एजेंसी को मिली थी इनपुट

    उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को हमारी खुफिया एजेंसियों द्वारा विशिष्ट इनपुट दिए गए थे और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा विदेशी आतंकवादियों के मिश्रित समूह के बारे में इसकी पुष्टि की गई थी जो घने जंगल और नालों के किनारे घनी झाड़ियों का लाभ उठाकर केरन सेक्टर से घुसपैठ कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: Bhagwati Devi Temple: अनंतनाग के इस मंदिर को आतंकियों ने लगा दी थी आग, अब 34 साल बाद खुले कपाट; जानिए पूरा इतिहास

    13-14 जुलाई को चलाया संयुक्त तलाशी अभियान

    इसके बाद सुरक्षाबलों ने 13-14 जुलाई की रात से घुसपैठ के संभावित मार्गों पर कई बार संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया और आतंकियों की घुसपैठ पर लगातार नजर बनाए रहे। आतंकी अत्याधुनिक और भारी हथियारों से लैस थे, उन्हें अच्छी तरह प्रशिक्षित किया गया था।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: 25 जुलाई से शुरू होगी 43 दिवसीय मचैल माता यात्रा, तीर्थयात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं