Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: सुरक्षाबलों ने दाचीगाम नेशनल पार्क में आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:14 PM (IST)

    श्रीनगर के दाचीगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने एक आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया है। दाचीगाम नेशनल पार्क में मत्स्य पालन विभाग के फार्म के ऊपरी हिस्से में जंगल में यह ठिकाना बना हुआ था। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    सुरक्षाबलों ने दाचीगाम नेशनल पार्क में आतंकी ठिकाने को किया नष्ट। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के साथ सटे दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में बने एक आतंकी ठिकाने का पता लगा, वहां से भारी मात्रा में हथियार व अन्य साजो सामान बरामद किया है। बाद में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया ताकि दोबारा इसका इस्तेमाल न हो सके। यह आतंकी ठिकाना मत्स्य पालन विभाग के फार्म से कुछ ही दूरी पर बना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के जवानों ने सीआरपीएफ और सेना के जवानों के साथ मिलकर दाचीगाम में एक तलाशी अभियान चलाया। दाचीगाम मे मतस्य पालन विभाग के एक फार्म से ऊपर कुछ दूरी पर सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का पता लगाया।

    उन्होंने ठिकाने की तालशी ली और वहां से हथियारों एक जखीरे के अलावा खाने पीने का समान,दवाएं,कंबल, गर्म कपड़े, सोलर पैनल, बैटरी, पेट्रोमैक्स व अन्य साजो सामान जब्त किया। संबधित अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से यह सामान मिला है,उससे पता चलता है कि वहां चार से पांच आतंकी आराम से रहते होंगे।

    सामान को जब्त करने के बाद आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने उक्त ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हो सकता है कि इस ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों को सुरक्षालों के अभियान की भनक लग गई हो और वह वहां से निकल गए हैं।

    एतियात के तौर पर तलाशी अभियान को जारी रखा गया है। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि दाचीगाम में ही महादेव की पहाड़ियों में 28 जुलाई सुरक्षाबलों ने बैसरन पहलगाम नरसंहार के तीनों गुनाहगारों को मार गिराया था। उससे पूर्व सोनमर्ग सुरंग परियोजना की निष्पादन एजेंसी के अधिकारियों व कर्मियों की हत्या में लिप्त आतंकी जुनैद भी दिसंबर 2024 को दाचीगाम में ही मारा गया था।