Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंक के खिलाफ तलाशी अभियान जारी, श्रीनगर पुलिस ने 8 आतंकियों के ठिकाने पर मारी रेड; संगीन धाराओं में मामले हैं दर्ज

    Updated: Mon, 12 May 2025 06:58 PM (IST)

    श्रीनगर में पुलिस ने राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी रखा है। आतंकियों पूर्व आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों समेत आठ संदिग्धों के ठिकानों पर छापे मारे गए। बीते 20 दिनों में कश्मीर में 300 से ज्यादा राष्ट्रविरोधी तत्वों के घरों की तलाशी ली गई है। यह कार्रवाई आतंकवाद को खत्म करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

    Hero Image
    श्रीनगर पुलिस ने 8 आतंकियों के ठिकाने पर मारी रेड। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकी पारिस्थितिक तंत्र के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए सोमवार को आतंकियों, पूर्व आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों समेत आठ राष्ट्रविरोधी तत्वों के ठिकानों की तलाशी ली है।

    उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीते 20 दिनों के दौरान कश्मीर में अब तक 300 से ज्यादा राष्ट्रविरोधी तत्वों के घरों की तलाशी ले चुकी है। इनमें आधे से ज्यादा श्रीनगर और उसके साथ सटे इलाकों में रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज जालडगर में आदिल मंजूर लांगू, डूमकदल में बासित बिलाल मकाया, रामपोरा में वसीम तारिक मट्टा पुत्र तारिक अहमद, काव मोहल्ला में फैयाज अहमद लोन, आबी गुरपोरा में मोहम्मद अशरफ कालू, देवी आंगन हवल में काजी उस्मान, कलमदानपोरा में मुजफ्फर अहमद वागे और पालपोरा नूरबाग में शहबाज फारूक बट के मकान की तलाशी ली गई है।

    प्रवक्ता ने बताया इन सभी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह, गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम, आर्म्स एक्ट, हत्या के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

    पुलिस की कार्रवाई जारी

    प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी की यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में हुई है। तलाशी के समय एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट व निष्पक्ष गवाह भी मौके पर मौजूद रहे।

    प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी साजिश या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए साक्ष्य संग्रह और खुफिया जानकारी जुटाने के उद्देश्य से हथियार, दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस आदि जब्त करने के लिए की गई है।

    इस कार्रवाई का उद्देश्य राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों की पहचान करके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करना है।