Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarla Bhatt Murder Case: खौफ से शव को कंधा देने से डर रहे थे लोग, अंतिम यात्रा में भी आतंकियों ने फेंका था बम

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 02:03 PM (IST)

    कश्मीरी हिंदू नर्स सरला भट्ट की 19 अप्रैल 1990 को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। डर के कारण कोई शव उठाने को तैयार नहीं था। शवयात्रा पर भी बम फेंका गया और रिश्तेदारों को धमकाया गया। परिवार को भगाने के लिए मकान को आग लगा दी गई। श्रीनगर के नगीन पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई लेकिन जांच ठंडे बस्ते में रही।

    Hero Image
    Sarla Bhatt Murder Case: खौफ से शव को कंधा देने से डर रहे थे लोग (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीरी हिंदू नर्स सरला भट्ट की आतंकियों ने 19 अप्रैल, 1990 को हत्या के बाद शव सड़क किनारे फेंक दिया था। जिहादियों के डर से कोई उसका शव उठाने को तैयार नहीं था। इसके बाद में जब उसका दाह संस्कार करने के लिए शवयात्रा निकाली गई तो उस पर भी बम फेंका गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान में लगा दी आग

    उसके रिश्तेदारों को धमकाया गया। उसके परिवार को कश्मीर से भगाने के लिए उनके मकान को भी आग लगा दी गई। सरला भट्ट को अगवा और उनकी हत्या के मामले में श्रीनगर के नगीन पुलिस स्टेशन में एफआइआर : 56/1990 दर्ज की गई, लेकिन जांच ठंडे बस्ते में रही। वर्ष 2022 में रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ में भी सरला भट्ट के किरदार दिखाया गया था।

    चार गोलियां मारकर की थी हत्या

    साल 14 अप्रैल, 1990 को जब सरला अपने हॉस्टल में बैठी हुई थी, तब जेकेएलएफ के आतंकियों ने उसे अगवा कर लिया। 19 अप्रैल 1990 को सरला भट्ट का शव श्रीनगर के डाउन टाउन में सड़क किनारे पड़ा मिला। उसके साथ दुष्कर्म हुआ था और उसे चार गोलियां मारी गई थीं।