लाइट, कैमरा एक्शन... बारिश के बीच कश्मीर में फिल्म 'सिला' की शूटिंग; वादियों को देख क्या बोलीं एक्ट्रेस सादिया
कश्मीर में भारी बारिश के बाद बाढ़ से कामकाज प्रभावित हुआ लेकिन अभिनेत्री सादिया खतीब की फिल्म सिला की शूटिंग जारी है। गुलमर्ग के बाद अब डल झील में शूटिंग हो रही है। सादिया ने बताया कि मौसम को देखते हुए टीम सावधानी बरत रही है। कश्मीर में शूटिंग करने पर उन्हें घर जैसा महसूस होता है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर में हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते आई बाढ़ के चलते घाटी में सभी गतिविधियां ठप होकर रह गई थी, लेकिन कैमरा, एक्शन व कट की आवाज गूंजती रही। अभिनेत्री सादिया खतीब की आगामी फिल्म 'सिला' की शूटिंग गुलमर्ग में हो रही है। हालांकि वर्तमान में फिल्म की शूटिंग डल झील में हो रही है।
फिल्म सिला की अभिनेत्री सादिया ने कहा कि टीम मौसम की स्थिति को देखते हुए एहतियात बरत रही है। हालांकि शिकारा राइड्स अस्थायी रूप रुकी हुई हैं। इसलिए हमने शूटिंग रोकने के बजाय दूसरे दृश्यों की शूटिंग करने का फ़ैसला किया। जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह की रहने वाली सादिया अपने गृह राज्य में काम करने का मौका मिलने से काफी उत्साहित हैं और इसे घर वापसी जैसा बता रही हैं।
सादिया ने कहा, जब भी मैं सुनती हूं कि हम कश्मीर में शूटिंग कर रहे हैं, तो लगता है घर से काम कर रही हूं। यह जगह घर जैसी है। यह वाकई घर वापसी जैसा लगता है। सादिया ने कहा,"मुझे अपना प्रदेश विशेषकर घाटी बहुत पसंद आ रही है। शूटिंग के लिए कश्मीर वापस आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं कभी यहां से गई ही नहीं थी। उन्होंने कहा, यह दूसरी बार है जब मैं यहां शूटिंग कर रही हूं।
पहली बार अपनी पहली फिल्म शिकारा (2020) के लिए शूटिंग की थी। दुनिया भर में कई जगहों पर शूटिंग की है और हम "सिला" के लिए वियतनाम भी गए थे, लेकिन जब भी कश्मीर आती हूं तो अहसास होता है कि इसके जैसी कोई जगह नहीं है। यह बेहद खूबसूरत है।
अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताओं पर सादिया कहती हैं: "एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना पूरे इलाके को परिभाषित नहीं कर सकती। मीडिया अकसर एक अलग तस्वीर पेश करता है, लेकिन हकीकत वह नहीं है। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं। माहौल लाजवाब है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान ओमंग कुमार ने संभाली है, जिन्हें "मैरी काम " और "सरबजीत" जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। "सिला" में हर्षवर्धन की जोड़ी अभिनेत्री सादिया खतीब के साथ बनी है। पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।