Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू GMC में हंगामा: संदिग्ध नशा तस्कर के एनकाउंटर मामले में महबूबा मुफ्ती का बयान, कहा- निष्पक्ष जांच हो

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत की निंदा की है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान के दौरान हुई। मृतक के परिवार और गुज्जर समुदाय ने पुलिस पर युवक को जानबूझकर मारने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    संदिग्ध नशा तस्कर की मौत की महबूबा मुफ्ती ने की निंदा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को जम्मू में एक कथित तस्कर की पुलिस फायरिंग में मौत की निंदा की है। उन्होंने इस मामले की समयबद्ध निष्पक्ष जांच की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को जम्मू के साथ सटे सूरे चक इलाके में एक पुलिस दल ने अवैध नशीले पदार्थाें के तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया था।

    इस दौरान पुलिस पर तस्करों के कथित सहयोगियों व अन्य शरारती तत्वों ने हमला करते हुए पथराव किया। इस दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें मोहम्मद परवेज नामक एक युवक की मौत हो गई।

    मोहम्मद परवेज की मौत के बाद जम्मू में मुस्लिम समुदाय ने विशेषकर गुज्जर समुदाय ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने दावा किया कि परवेज अहमद का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। पुलिस ने उसे जानबूझकर गोली मारी है।

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज मोहम्मद परवेज की मौत पर पुलिस प्रशासन की निंदा की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि एक गुज्जर युवक पुलिस फायरिंग में मारा गया है।

    अब उसे एक ड्रग डीलर बताया जा रहा है, लेकिन हो सकता है कि यह भी सच हो। हम अभी भी एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां खाप पंचायतों या कंगारू अदालतों के बजाय कानून के शासन से न्याय होता है।

    उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि महानिदेशक महोदय इस घटना का संज्ञान लेते हुए समयबद्ध निष्पक्ष जांच का आदेश देंगे। हमें न्यायेतर मुठभेड़ों की संस्कृति को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और न ही उसे बढ़ावा देना चाहिए, क्योंकि यही वह चीज़ है जो लोगों को अलग-थलग कर देती है।