Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकी का शव बरामद

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 12:19 PM (IST)

    Pulwama Encounter News जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही हैं। वैसे ही वैसे जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतविधियां तेज होती जा रही है। आज सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मौके पर मौजूद CRPF जवानों को जगह-जगह चौकस स्थिति में देखा जा सकता है। फिलहाल पुलवामा में तलाशी अभियान जारी है

    Hero Image
    Pulwama Encounter: ईद के मौके पर पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (File Photo)

    एएनआई, श्रीनगर। Pulwama Encounter: ईद के मौके पर जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत पुलवामा में फ्रैसीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तड़के मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है। मौजूदा समय में मौके पर सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं व पुलिस और सेना द्वारा फ्रैसीपोरा में घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों की मौजूदगी का मिला था इनपुट

    पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के फ्रैसीपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने यह ऑपरेशन तब शुरू किया जब टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर इनपुट मिला।

    आतंकी का शव बरामद

    कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। उसकी पहचान की जा रही है। मृतक आतंकी से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। सर्च अभियान जारी है।

    मार्गों को किया गया बंद

    इलाके में एंट्री और एग्जिट मार्गों को बंद कर दिया गया है पीटीआई द्वारा जारी वीडियो में सीआरपीएफ के जवानों को जगह-जगह तैनात देखा जा सकता है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में दो दिन पहले आतंकियों ने देहरादून के एक शख्स पर गोलियां बरसा दी थीं।

    comedy show banner