J&K News: क्षीर भवानी मेले की तैयारी पूरी, IGP ने किया तुलमुला का दौरा; श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध
श्रीनगर में आगामी क्षीर भवानी मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 3 जून को होने वाले इस आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आईजीपी वीके ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पुलिस महानिरीक्षक(आईजीपी) वीके बिदूरी ने शनिवार को कहा कि आगामी क्षीर भवानी मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसका मुख्य आयोजन 3 जून को होगा। पत्रकारों से बात करते हुए आईजीपी ने कहा कि घाटी के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों और यातायात टीमों के साथ मिलकर सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।
उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी सुरक्षा बनी रहे। हाल ही में पहलगाम हमले के बाद की चिंताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमेशा सुरक्षा व्यवस्था की है और अमरनाथ यात्रा से पहले समीक्षा की है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कार्यक्रम के दौरान कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे और इस साल भी वैसे ही उपाय किए जाएंगे। इधर इस बीच पूर्व एमएलसी और जेके धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी विक्रमादित्य सिंह ने भी गांदरबल के तुलमुला स्थित माता क्षीर भवानी मंदिर का दौरा किया और मंदिर में आगामी वार्षिक मेले के हवाले से की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डी पीएस पठानिया और मंदिर के पुजारियों ने पवित्र मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पवित्र मंदिर में पूजा अर्चना की, पूजा अनुष्टान किए और जम्मू कश्मीर के लोगों की शांति सद्धाव तथा कल्याण के लिए प्राथर्णा की।
बता देते हैं कि इस मंदिर का निर्माण महाराजा प्रताप सिंह ने साल 1912 में करवाया था और बाद में इसका जीणोद्वार महाराजा हरी सिंह ने करवाया था। घाटी के गंदरबल के तुलमुला गांव में सिथत यह मंदिर यहां के रहने वाले कश्मीरी पंड़ितों की कुल देवी है।
हर साल ज्येष्टा माह की अष्टमी तीथि को यहां पर एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।मंदिर में माता को प्रसाद के रूप में खीर चढाई जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।