Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KPDCL के रखरखाव के लिए 17 और 21 जून को कई इलाकों में रहेगी बिजली बंद, जनिए कहां-कहां नहीं आएगी बिजली

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:56 PM (IST)

    कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) ने 17 से 21 जून तक उत्तरी कश्मीर में बिजली कटौती की घोषणा की है। यह कटौती कंडक्टर बिछाने लाइन रखरखाव और ...और पढ़ें

    Hero Image
    KPDCL के रखरखाव के लिए कई इलाकों में रहेगी बिजली बंद

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) ने रखरखाव के लिए 17 से 21 जून के बीच उत्तरी कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में बिजली बंद करने की घोषणा की है।

    केपीडीसीएल के वितरण विंग के मुख्य अभियंता द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कंडक्टर बिछाने, लाइन रखरखाव और शाखा काटने की गतिविधियों के लिए शटडाउन आवश्यक है। 17 जून को 33 केवी अमरगढ़ सोपोर लाइन के बंद होने के कारण सोपोर शहर, सादिक कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक प्रभावित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजतन, सोपोर-1 और सादिक कॉलोनी रिसीविंग स्टेशन इस अवधि के दौरान काम नहीं करेंगे। इसी तरह, कंडक्टर बिछाने के काम को सुविधाजनक बनाने के लिए 18 जून और 21 जून को 33 केवी अमरगढ़-बांडीपोरा टैप लाइन को बंद करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। दोनों दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक डौरू, वटलैब, तुज्जर, बोमई और आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। काम के दौरान डौरू, वटलैब और तुज्जर रिसीविंग स्टेशन बंद रहेंगे।

    इसके अलावा, 17 जून को ब्रांच कटिंग ऑपरेशन के लिए 33 केवी मागम-कोंगामदारा लाइन भी बंद रहेगी। इसके परिणामस्वरूप, बेमिना-I,बेमिना-II,कुंजर, डोभीवान, अहमदपोरा और कोंगामदारा रिसीविंग स्टेशन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बंद रहेंगे, जिससे संबंधित इलाके प्रभावित होंगे।