मुठभेड़ में संदिग्ध नशा तस्कर की मौत पर गरमाई राजनीति, महबूबा मुफ्ती के बाद अब CM उमर अब्दुल्ला ने की जांच की मांग
जम्मू के निक्की तवी में पुलिस फायरिंग में संदिग्ध नशा तस्कर मोहम्मद परवेज की मौत पर राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बाद उमर अब्दुल्ला ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समयबद्ध और पारदर्शी जांच की मांग की है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू के निक्की तवी में पुलिस फायरिंग में संदिग्ध नशा तस्कर मोहम्मद परवेज की मौत पर राजनीति गरमा गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बाद अब सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने शोक जताते हुए पूरे मामले की समयबद्ध पारदर्शी जांच की मांग की है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि जम्मू के निकी तवी के मोहम्मद परवेज की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत खेदजनक है। पुलिस द्वारा बल प्रयोग सोच-समझकर किया जाना चाहिए और यह अंधाधुंध नहीं होना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर ने अतीत में ऐसी घटनाओं की भारी कीमत चुकाई है। इस घटना की पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से जांच होनी चाहिए। मैं मोहम्मद परवेज के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत अदा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।