Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ में संदिग्ध नशा तस्कर की मौत पर गरमाई राजनीति, महबूबा मुफ्ती के बाद अब CM उमर अब्दुल्ला ने की जांच की मांग

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:00 PM (IST)

    जम्मू के निक्की तवी में पुलिस फायरिंग में संदिग्ध नशा तस्कर मोहम्मद परवेज की मौत पर राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बाद उमर अब्दुल्ला ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समयबद्ध और पारदर्शी जांच की मांग की है।

    Hero Image
    CM उमर अब्दुल्ला ने की संदिग्ध नशा तस्कर की मौत की जांच की मांग। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू के निक्की तवी में पुलिस फायरिंग में संदिग्ध नशा तस्कर मोहम्मद परवेज की मौत पर राजनीति गरमा गई है।

    पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बाद अब सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने शोक जताते हुए पूरे मामले की समयबद्ध पारदर्शी जांच की मांग की है।

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि जम्मू के निकी तवी के मोहम्मद परवेज की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत खेदजनक है। पुलिस द्वारा बल प्रयोग सोच-समझकर किया जाना चाहिए और यह अंधाधुंध नहीं होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर ने अतीत में ऐसी घटनाओं की भारी कीमत चुकाई है। इस घटना की पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से जांच होनी चाहिए। मैं मोहम्मद परवेज के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत अदा करें।