Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में अभी भी बेचा जा रहा सड़ा व एक्सपायरी मांस, गांदरबल पुलिस ने दो के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:59 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में पुलिस ने सड़ा हुआ मांस बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोंडाबल सफापोरा में एक दुकानदार के पास से सड़ा हुआ मांस बरामद हुआ जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अतिरिक्त बीहामा में एक होटल से एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जनता को स्वास्थ्य विरोधी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की चेतावनी के बाद भी दुकानदार व विक्रेता सड़ा व एक्सपायरी मांस बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। थोड़े से मुनाफे के लिए लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे इन दुकानदारों व विक्रेताओं के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं जनवितरण विभाग व पुलिस का अभियान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी अभियान के तहत गांदरबल पुलिस ने सड़े हुए मटन सहित अन्य खाद्य पदार्थों के भंडारण और बिक्री के लिए स्टॉकिस्ट और खाद्य बिक्री केंद्रों के खिलाफ दो एफअाईआर दर्ज की हैं।

    गांदरबल पुलिस ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कोंडाबल सफापोरा में एक व्यक्ति कथित तौर पर सड़ा हुआ और अस्वच्छ मांस जमाकर बेच रहा है। यह मानव उपभोग के लिए बेहद खतरनाक और असुरक्षित है।

    यह भी पढ़ें- जीएसटी में सुधारों पर कश्मीरी व्यवापारी खुश, बोले- इस पहल से आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

    सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी गांदरबल और कार्यकारी मजिस्ट्रेट सफापोरा पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम के साथ मौके पर पहुंची और अब्दुल हमीद लोन पुत्र गुलाम हसन लोन निवासी कोंडाबल की दुकान का निरीक्षण किया।

    तलाशी के दौरान काफी मात्रा में उबले हुए मांस से बनाया गया रिस्ता और कबाब बरामद किया गया। यह मांस जमा हुआ था और देखने से ही स्पष्ट हो रहा था कि अस्वच्छ परिस्थितियों में रखा गया यह खाद्य पदार्थ मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त नहीं है।

    उन्होंने सफापोरा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू करने के लिए कहा।

    इसके अलावा गांदरबल में ही पुलिस ने एक अन्य सूचना के आधार पर बीहामा स्थित होटल मटामल फ़ूड सेल पॉइंट में भी छापा मारा। शिकायत मिली थी कि होटल मालिक खाना पकाने में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है।

    सूचना मिलने के बाद गांदरबल पुलिस स्टेशन का पुलिस दल उक्त स्थान पर पहुंचा और तलाशी के दौरान उक्त फ़ूड सेल पॉइंट की रसोई से एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जब्त की गई।

    यह भी पढ़ें- समरोली-ऊधमपुर के बीच हाईवे का 10 किलोमीटर का हिस्सां धंस रहा, हाईवे पर फंसे हैं 3000 से अधिक वाहन

    उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांदरबल पुलिस ने जनता को आश्वासन दिया कि इस तरह की जन-स्वास्थ्य विरोधी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

    उन्होंने चेतावनी भी दी कि जो लोग लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डालने में संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner