श्रीनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों के कई ठिकानों पर छापेमारी; टेंशन में पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 ठिकानों पर छापेमारी की। पिछले 10 दिनों में लगभग 150 संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी ली गई है। यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही है। पुलिस छापेमारी का उद्देश्य श्रीनगर में आतंकवादी गतिविधियों को रोकना है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और उसके साथ सटे इलाकों में आतंकियों व उनके समर्थकों के पारिस्थितिक तंत्र को नष्ट करने के अभियान को जारी रखते हुए पुलिस ने सोमवार को 12 आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी ली।
अपने इस अभियान के तहत पुलिस बीते 10 दिनों में श्रीनगर में लगभग 150 आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी ले चुकी है। पुलिस की कार्रवाई से पाकिस्तान टेंशन में आ गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज जिन तत्वों के घरों की तलाशी ली गई है, उन सभी के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम , आर्म्स एक्ट और राष्ट्रद्रोह से संबंधित मामले दर्ज हैं।
इनमें से दो जन सुरक्षा अधिनियम के तहत भी बंदी बनाए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आज सोजिथ में बशीर अहमद बट और तौहिद अहमद के घर की तलाशी ली। इन दोनों के खिलाफ वर्ष 2018 में राजबाग पुलिस स्टेशन में गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इन घरों में ली तलाशी
सोइटेंग में आशिक बशीर नजार के मकान की तलाशी ली गई। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन मैसूमा में आईपीसी की धारा 302, 307, आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन खनायामर यूएपीए के तहत दो अलग अलग एफआईआर दर्ज हैं। सोइटेंग में ही पुलिस ने सालिक मेहराज डार और उमर आदिल डार के घरों की तलाशी ली।
इन दोनों के खिलाफ नौगाम पुलिस स्टेशन में वर्ष 2023 में यूएपीए और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। परिम्पोरा में बिलाल अहमद मीर उर्फ फफू के घर की जांच की गई है। उसके खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने वर्ष 2021 में मामला दर्ज किया किया है।
संगीन धाराओं में मामला दर्ज
बेरूनी काठीदरवाजा रैनावारी में बुरहान नजीर खुशु और पंजिनारा में आशिक मलिक के घर की तलाशी ली गई है। यह दोनों जन सुरक्षा अधिनियम के तहत बंदी हैं। हमदानिया कालौनी के सेक्टर 4/ए में इश्फाक अहमद वानी और मलिकपोरा बरथाना में मुदासिर अहमद मीर के घर की तलाशी ली गई है।
इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूएपीए के तहत पुलिस स्टेशन परिमपोरा में एफआईआर 127/2022 दर्ज है । यह दोनों पीएसए के तहत भी बंदी बनाए गए हैं।
बिलाल कालोनी कमरवारी में इरफान अहमद लोन और खान-ए-सोख्ता नवाकदल में इरफान अहमद सीरू व सदरबल हजरतबल में नसीर अहमद मीर के घर की तलाशी ली गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस दल ने जिस भी घर में तलाशी ली, वहां मौके पर एक कार्यकारी मैजिस्ट्रेट के अलावा निष्पक्ष गवाह भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।