Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन, अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ेगी ट्रेन; PM मोदी कल दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 06:52 PM (IST)

    श्रीनगर में 6 जून को पीएम मोदी कश्मीर वंदे भारत का उद्घाटन करेंगे जो जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन होगा। उमर अब्दुल्ला के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि 46 हजार करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन होगा जिससे लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। चिनाब रेल पुल जम्मू-श्रीनगर के बीच संपर्क में सुधार करेगा और वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी।

    Hero Image
    पीएम मोदी कल दिखाएंगे कटड़ा से कश्मीर वंदे भारत को हरी झंडी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में 6 जून का दिन बहुत ही ऐतिहासिक होने वाला है। पीएम मोदी कल यानी 6 जून को कश्मीर वंदे भारत का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा कि कल 6 जून वास्तव में जम्मू-कश्मीर के मेरे बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है। 46 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

    इस प्रोजेक्ट का लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वास्तुकला की एक असाधारण उपलब्धि होने के अलावा चिनाब रेल पुल जम्मू-श्रीनगर के बीच संपर्क में सुधार करेगा।

    अंजी ब्रिज भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूल रेल लिंक (USBRL) परियोजना सभी मौसम की कनेक्टिविटी से जोड़ता है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और आजीविका के अवसर पैदा करेंगी।

    सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का दौरा किया।

    कल जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब आखिरकार घाटी देश के बाकी हिस्सों से रेलवे लिंक द्वारा जुड़ जाएगी, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री के हाथों होगा।