Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने मोहसिन के ओलंपिक पदक जीतने के इरादों को दी मजबूती, मन की बात कार्यक्रम में खेलो इंडिया वार्टर स्पोर्ट्स को सराहा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:30 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जम्मू-कश्मीर की खेल उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने पुलवामा में डे-नाइट क्रिकेट और श्रीनगर में खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स के सफल आयोजन पर खुशी जताई। पीएम मोदी ने बाढ़ राहत कार्यों और नई तकनीकों के इस्तेमाल की भी सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्राकृतिक आपदाओं पर दुख व्यक्त किया।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री ने मोहसिन के ओलंपिक पदक जीतने के इरादों को दी मजबूती। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा जिले में डे नाइट क्रिकेट व श्रीनगर में खेलो इंडिया वार्टर स्पोर्टस को जम्मू कश्मीर की दो बड़ी उपलब्धियां करार देते हुए कहा है कि अब देश बदल रहा है।

    रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कश्मीर में दो बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रदेश प्रशासन को बधाई देने के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य चलाने वाले देश के वीरों का मनोबल भी बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने कहा कि इस बार बचाव एवं राहत कार्याें के दौरान नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंंने किहा कि थर्मल इमेजर, खोजी कुत्तों व अन्य कई आधुनिक तकनीकें भी इस्तेमाल हुई। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी संबधित एजेंसियों के बेहतर समन्वय का परिचय देने की भी सराहना की।

    प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के 125वें एपिसोड में कहा कि जम्मू कश्मीर ने बाढ़, बारिशों से हुए तबाही के बीच दो बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2019 में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले के लिए चर्चा में रहने वाले पुलवामा में हाल में रात के समय फ्लड लाइट में पहली बार खेली गई रायल प्रीमियर लीग को लेकर लोगों का भारी उत्साह मन की बात कार्यक्रम में चर्चा बना।

    पीएम ने कहा कि पुलवामा के स्टेडियम में पहली बार हुए डे नाइट क्रिक्रेट में भारी भीड़ उमड़ृी। पहले यह होना असंभव था। पीएम ने कहा कि पुलवामा के पहले डे नाइट क्रिकेट के दौरान लोगों की रिकार्ड संख्या एकत्र हुई।

    पहले यह होना असंभव था लेकिन अब देश बदल रहा है। श्रीनगर की डल झील में पहली बार खेलो इंडिया वार्टर स्पोर्टस का आयोजन हुआ। ऐसा उत्सव आयोजित करने के लिए कश्मीर कितनी खास लगह है।

    इसका उद्देश्य जम्मू कश्मीर को वाटर स्पोर्टस के लिए लोकप्रिय बनाना था। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना देश की एकता, विकास के लिए बहुत जरूरी है। निश्चित तौर पर खेल इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं।

    प्रधानमंत्री ने खेल इंडिया वाटर स्पोर्ट में क्याकिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले 18 वर्षीय मोहसिन अली से बातचीत कर उनकी ओलंपिक पदक जीतने की उम्मीद को और मजबूत किया। मोहसिन ने प्रधानमंत्री से बातचीत में कहा कि वह ओल्मपिक में राष्ट्रगाण बजते हुए सुनना चाहते हैं। इस पर पीएम ने कहा कि आप से बात कर मेरे रौंगटे खड़े हो गए हैं।

    उन्हें शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरे प्रयास करें। इस दौरान उन्हाेंने मोहसिन से खेल इंडिया वाटर स्पोर्टस के अनुभवों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ हिस्सा लेने वाले आठ सौ से अधिक खिलाड़ियों व विजेता, उप विजेता टीमों को भी बधाई दी।

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार बरसात में मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। बाढ़ व भूस्खलन से भारी तबाही देखी है। घर तबाह हो गएए खेत पानी से लबालब भर गए। पानी के लगातार बढ़ते दबाव ने पुल सड़कें बहा दीं और लोगों की जान खतरे में पड़ गई। इन घटनाओं ने हर भारतीय को दुखी किया है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनका दर्द हम सबका दर्द है।