Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: आर्टिकल 370 निरस्तीकरण के पांच साल पूरे होने पर PM Modi ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'नए युग की शुरुआत'

    जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 ए को निरस्त हुए पांच साल होने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल था। साथ ही प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत है। दशकों से जम्मू-कश्मीर में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर रखा गया है।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 05 Aug 2024 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    आर्टिकल 370 निरस्तीकरण के पांच साल पूरे होने पर PM Modi ने दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)।

    डिजिटल जागरण, जम्मू। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 (ए) को निरस्त हुए आज पांच साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा कि ये हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल था। साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि आज हम पांच साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जब भारत की संसद ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को निरस्त करने का फैसला किया था, जो हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण था। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत थी।

    ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: अचानक सस्पेंड हुई अमरनाथ यात्रा, नए जत्थे को दर्शन के लिए नहीं मिली अनुमति

    निरस्तीकरण के बाद हुआ विकास- पीएम मोदी

    इसका मतलब था कि भारत के संविधान को इन जगहों पर अक्षरश: लागू किया गया, जो संविधान बनाने वाले महान पुरुषों और महिलाओं की दृष्टि के अनुरूप था। निरस्तीकरण के साथ महिलाओं, युवाओं, पिछड़े, आदिवासी और हाशिए के समुदायों के लिए सुरक्षा, सम्मान और अवसर आए, जो विकास के लाभ से वंचित थे।

    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए सरकार करती रहेगी काम

    उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि साथ ही इसने यह सुनिश्चित किया है कि दशकों से जम्मू-कश्मीर में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर रखा गया है। मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार उनके लिए काम करती रहेगी और आने वाले समय में उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी।

    ये भी पढ़ें: Article 370 निरस्तीकरण के पांच साल पूरे, जम्‍मू कश्‍मीर में हाई अलर्ट; महबूबा मुफ्ती ने नजरबंद करने का किया दावा