जम्मू-कश्मीर में SSP के नाम पर पर लोगों से धोखाधड़ी, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी; फर्जी दस्तावेजों का किया इस्तेमाल
जम्मू कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआइके) विंग ने बिलाल अहमद राथर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति एसएसपी सीआइ ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआइके) विंग ने बुधवार को एसएसपी सीआइके के नाम पर जाली दस्तावेजों इस्तेमाल कर लोगों को डराने-धमकाने व उनसे पैसे ऐंठने में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सीआइके के प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित का नाम बिलाल अहमद राथर है और वह श्रीनगर एसएसपी कार्यालय के साथ सटे अलूचीबाग का रहने वाला है। बीते कुछ समय से वह जकूरा में रह रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि बिलाल ने धोखाधड़ी और बेईमानी के तरीकों से लोगों से बड़ी मात्रा में पैसे जमा किया है। पीड़ितों ने जब उससे पैसे वापस करने के लिए संपर्क किया, तो उसने इनकार कर दिया। उसने उन्हें डराने व गुमराह करने के लिए एसएसपी सीआईके के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक जाली पत्र दिखाया जिसमें पीडितों के खिलाफ जांच व उनकी गिरफ्तारी की बात थी।
बिलाल ने उन्हें पत्र दिखाकर कहाकि अगर वह बचना चाहते हैं तो चुप रहे। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत का संज्ञान लिया गया और जांच की गई। बिलाल अहमद राथर के खिलाफ कुछतकनीकी सुबूत जुटाए गए और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके मोबाइल फोन की जांच की गई तो तो एसएसपी सीआइके के नाम से जारी एक जाली जांच नोटिस मिला।
उसने स्वीकार किया कि उसने यह नोटिस खुद तैयार किया है ताकि अपने शिकार को डरा कर उससे पैसा वसूल सके। बिलाल अहमद के खिलाफ जकूरा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 336(3), 336(4) और 340(1) के तहत एफआईआर नंबर 39/2025 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।