'अब गहराई से समझ में आएगा गाजा का दर्द...' लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग पर ये क्या बोल गईं महबूबा मुफ्ती
लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग और गाजा में हुए विनाश पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लॉस एंजेलिस की आग पर्यावरणीय लापरवाही का नतीजा है जबकि गाजा में इजरायल की गलत नीतियों के कारण तबाही हुई है। महबूबा ने उन सेलेब्रिटीज पर भी निशाना साधा है जो गाजा में हुए विनाश पर चुप्पी साधे रहे।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लॉस एंजेलिस (एलए) (Los Angeles Fire) में जंगल की आग से हुई त्रासदी और गाजा में हुए विनाश पर चिंता जताई है।
शुक्रवार को पीडीपी प्रमुख ने कहा कि लॉस एंजेलिस (Los Angeles Fire) में जंगल की आग से हुई त्रासदी तो पर्यावरणीय लापरवाही का नतीजा है लेकिन गाजा (Israel-Gaza War) में हुए विनाश पर चिंतन होना चाहिए।
और क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?
दरअसल, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि हाल ही में लॉस एंजेलिस (एलए) में लगी आग से हुई तबाही बेहद चौंकाने वाली है।
यह भी पढ़ें- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस के जंगलों में आग का तांडव जारी, सात लोगों की मौत; एक हजार इमारतें हुईं खाक
यह तबाही पर्यावरणीय लापरवाही के परिणामों की ओर एक कड़ी चेतावनी है। हालांकि, यह त्रासदी गाजा में हो रहे विनाश पर भी विचार करने के लिए प्रेरित करती है।
इजरायल पर बोला हमला
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लॉस एंजेलिस (Los Angeles Fire) में लगी आग को एक प्राकृतिक आपदा के रूप में देखा जा सकता है, जिसे समय रहते बेहतर उपाय कर टाला जा सकता था।
हालांकि, गाजा में हुई तबाही इजरायल सरकार (Israel-Gaza War) की गलत नीतियों का परिणाम है, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई है।
गाजा में हुए तबाही पर बोलीं महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने लॉस एंजेलिस (Los Angeles Fire) में आग की घटना पर चिंता जताने वाले उन सेलेब्रिटीज को भी आड़े हाथों लिया है, जिन्होंने गाजा में हुए तबाही पर या तो चुप्पी साधे रखा या फिर उदासीन भाव प्रकट किया है।
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि उम्मीद है लॉस एंजिल्स में हो रहे विनाश को देखने वाले लोग इस बात को गहराई से समझ पाएंगे कि जब घर और जिंदगियां तबाह हो जाती हैं तो इसका कितना गहरा असर होता है।
लॉस एंजेलिस के जंगलों में आग का तांडव
बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने लॉस एंजेलिस शहर के एक बड़े भाग को जलाकर राख कर दिया है। कई रिहायशी इलाके भी इस आग की चपेट में हैं। लॉस एंजेलिस में लगी आग फैलकर वहां के मशहूर हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है।
इस आग में अब तक कई मशहूर हस्तियों के मकान जलकर खाक हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार इस आग की वजह से अब तक 10 हजार से अधिक इमारतें जल चुकी हैं। वहीं, अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
The devastation caused by the recent fires in LA is deeply shocking and serves as a stark reminder of the consequences of environmental negligence. However, this tragedy should also prompt reflection on the destruction in Gaza. While the fires in LA can be seen as a natural…
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) January 10, 2025
यह भी पढ़ें- Israel-Gaza War: गाजा पर कहर बनकर बरस रहा इजरायल, 72 घंटे में 94 हवाई हमले; मारे गए 184 फलस्तीनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।