Srinagar Weather Updates: जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहने की संभावना
जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है। लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 रहा। वहीं जम्मू में 12.3 डिग्री सेल्सियस कटरा में 9.5 बटोटे में 4.7 बनिहाल में 3.6 और भद्रवाह में 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

श्रीनगर, आईएएनएस: जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम खराब रहा। मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 रहा। वहीं जम्मू में 12.3 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 9.5, बटोटे में 4.7, बनिहाल में 3.6 और भद्रवाह में 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
वहीं दूसरी ओर कीचड़ व जलभराव से लोग परेशान
वर्षा के बाद सब्जी मंडी गली व बस अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क में पड़े बड़े-बड़े गड्ढों में कीचड़ और जलभराव से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव से राहगीरों पर कीचड़ के छीटें पड़ने से लोग परेशान हैं। हल्की सी वर्षा होने पर मंडी के दोनों रास्तों पर जलभराव हो जाता है।शहर के मुख्य चौक चौराहों, बस अड्डे, मेट्रो स्टैंड, टेंपो स्टैंड आदि पर जलभराव व कीचड़ होने के कारण गंदगी का अंबार लगा है। जिससे बीमारी फैलने की आशंका है।
शिकायत के बाद भी नहीं मिल पा रही राहत
शिकायत के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही है। जल निकासी न हो पाने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मुख्य बस अड्डे पर तारकोल नहीं डालने के कारण बड़े-बड़े गड्ढों में जलभराव से यात्रियों स्थानीय दुकानदारों को भारी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। बस अड्डे पर पहुंचे यात्री राजकुमार, मीर चंद, तारिक हुसैन ने बताया कि शहर के हालात ऐसे हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों के हालात कैसे होंगे।
मुख्य बस अड्डे, सब्जी मंडी के बड़े-बड़े गड्ढों में जलभराव व कीचड़ से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। पानी भरने के कारण साफ सफाई भी ठीक से नहीं हो पाती लेकिन प्रशासन से लेकर नगरपालिका इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिससे लोगों में नगरपालिका के खिलाफ दिन प्रतिदिन रोष पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।