Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह उनका नहीं हमारा खून बहा है...', पहलगाम आतंकी हमले पर श्रीनगर के सांसद का रिएक्शन, केंद्र सरकार को दी हिदायत

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 23 Apr 2025 01:23 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। इस हमले पर श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी की प् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले पर श्रीनगर के सांसद की आई प्रतिक्रिया (एजेंसी फोटो)

    पीटीआई, श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए सांसद ने कहा कि कश्मीर में व्यक्त आक्रोश यह साबित करता है कि अपराधी न तो इस्लाम के अनुयायी थे और न ही घाटी के लोगों के शुभचिंतक थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद है जिसके खिलाफ हम पिछले 40 वर्षों से लड़ रहे हैं और अपना खून दे रहे हैं। दुर्भाग्य से, यह आतंकवाद अभी भी नहीं रुका है। कल की हिंसा की निंदा करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं," मेहदी ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में संवाददाताओं से कहा।

    उन्होंने कहा कि यह केवल पहलगाम में मारे गए लोगों की क्षति नहीं है, यह हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है। सांसद ने कहा,

    यह उनका खून नहीं है, यह हमारा खून है। जम्मू-कश्मीर के लोग इसके खिलाफ एकजुट हैं। कल से हो रही प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि जम्मू-कश्मीर के लोग इसका समर्थन नहीं करते हैं। हमले के अपराधी न तो इस्लाम के अनुयायी थे और न ही जम्मू-कश्मीर के लोगों के शुभचिंतक। जिसने भी यह किया, वह न तो हमारे धर्म से संबंधित है और न ही जम्मू-कश्मीर के लोगों से।

    'केंद्र का दावा गलत साबित हुआ'

    जम्मू-कश्मीर के लोग कह रहे हैं कि हमारे नाम पर या हमारे धर्म के नाम पर इस तरह की हरकतें और आतंक नहीं किया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि अपराधियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

    यह पूछे जाने पर कि भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, मेहदी ने कहा कि केंद्र का यह दावा गलत साबित हुआ है कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म कर दिया है।

    'निर्दोष लोगों की हत्या नहीं रुकी'

    उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल का जवाब देने का यह सही समय नहीं है। बेहतर होगा कि वह (अमित शाह) अपना काम करें और सही तरीके से करें। उन्होंने जो दावे किए थे और जो झूठ फैलाया था कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म कर दिया है, काफी हद तक इस हमले ने उन दावों को गलत साबित कर दिया है।

    उन्होंने कहा कि हम कहते थे कि निर्दोष लोगों की हत्या यहीं नहीं रुकी है और इस झूठ के साथ यह मुद्दा खत्म नहीं हुआ है। मुझे उम्मीद है कि वे अपने भ्रम से बाहर निकलेंगे और अपनी नींद से जागेंगे और इस देश की सुरक्षा के लिए काम करेंगे, न कि अपनी पार्टी के एजेंडे और प्रचार के लिए।