Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में एक होटल के खिलाफ मामला दर्ज, विदेशी नागरिकों के ठहरने की जानकारी नहीं देने का आरोप

    By Digital Desk Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Thu, 04 Dec 2025 03:55 PM (IST)

    JammuKashmirNews: पहलगाम में एक होटल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। होटल पर विदेशी नागरिकों के ठहरने की सूचना पुलिस को न देने का आरोप है। पुलिस ने स ...और पढ़ें

    Hero Image

    होटल प्रबंधन की यह लापरवाही कानूनी जिम्मेदारियों का साफ उल्लंघन माना जा रहा है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। KashmirNews: दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग में पुलिस ने पहलगाम इलाके के एक होटल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। होटल प्रबंधन पर आरोप है कि उसने दो विदेशी नागरिकों के ठहरने की जानकारी नहीं दी, जो इमिग्रेशन और विदेशी एक्ट, 2025 का उल्लंघन है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने राफ्टिंग पॉइंट इलाके में होटलों और गेस्ट की जगहों की रेगुलर जांच के दौरान पाया कि होटल गोल्डन हेरिटेज, राफ्टिंग पॉइंट, येनर ने ज़रूरी फॉर्म-सी जमा किए बिना दो थाई नागरिकों को ठहराया था। 

    “यह फॉर्म, जिसे विदेशी मेहमानों को होस्ट करने वाली सभी जगहों को ऑनलाइन भरना होता है, एक्ट के तहत ज़रूरी रिपोर्टिंग और वेरिफिकेशन सिस्टम का एक अहम हिस्सा है।” 

    अधिकारियों ने कहा कि होटल ने मेहमानों के ठहरने की जानकारी छिपाई थी। इस चूक को एक गंभीर सुरक्षा चिंता और विदेशी यात्रियों की सही निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कानूनी जिम्मेदारियों का साफ उल्लंघन माना जा रहा है। 

    अधिकारियों ने बताया, “पता चलने के बाद, इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट, 2025 के सेक्शन 8 और 23(b) के तहत पहलगाम पुलिस स्टेशन में FIR नंबर 79/2025 दर्ज की गई। आगे की जांच चल रही है।”