Pahalgam LIVE Updates: पाक सैनिकों ने सीमा पर 12वें दिन भी की फायरिंग, डल झील के पास मॉक ड्रिल शुरू
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack LIVE) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पहलगाम हमले (Pahalgam Attack News LIVE Updates) के बाद एक तरफ जहां भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को अवरुद्ध कर दिया, वाघा सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया, भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। Pahalgam Terror Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान रिश्तों में दरार बढ़ता ही जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack Latest News) के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था।
चीन के राजदूत जियांग जेडोंग ने सोमवार को कहा कि चीन हमेशा दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान का समर्थन करेगा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से चीनी राजदूत ने मुलाकात की है। रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान राष्ट्रपति जरदारी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों पर चिंता व्यक्त की।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कूटनीतिक कदमों से दबाव में खिसियाया पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर अपनी भड़ास निकाल रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान ने 12वें दिन भी सीमा पर फायरिंग की। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
घातक पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, पुंछ और राजौरी जिलों सहित कश्मीर घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने विभिन्न सड़कों पर वाहन जांच चौकियां स्थापित की हैं।
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि हवाई हमले वाले सायरन लगाकर रखें। 7 मई को सुरक्षा मॉक ड्रिल कराने को कहा है।
चीन के राजदूत जियांग जेडोंग ने सोमवार को कहा कि चीन हमेशा दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान का समर्थन करेगा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से चीनी राजदूत ने मुलाकात की है। रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान राष्ट्रपति जरदारी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों पर चिंता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा सचिव के साथ बैठक के बाद साउथ ब्लाक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे।
पंजाब के गुरदासपुर में पकड़े गए PAK नागरिक को बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा।
पहलगाम अटैक को लेकर दायर की गई याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। याचिका कर्ता के वकील को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह की याचिका प्रचार पाने के लिए लगाई जाती है। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने याचिका कर्ता के वकील से पूछा कि ऐसी जनहित याचिका आपने क्यों दायर की है? आपका असली मकसद क्या है? क्या आप इस मुद्दे की संवेदनशीलता को नहीं समझ पा रहे है? इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को निशाना बनाया गया है। इसलिए यह याचिका लगाई है कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कोई निर्देश जारी की जाए। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम अटैक को लेकर दायर की गई याचिका खारिज कर चुका है।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बाद अब सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की है।
जम्मू-कश्मीर की सभी जेलों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। विशेषकर कोट भलवाल जम्मू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा अन्य जिला जेलों और हिस्ट्रीशीटरों और अन्य संदिग्ध लोगों पर पूरी कड़ी नजर रखने के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों में हाईलाइट जारी कर दिया गया है।

पाकिस्तानी नागरिकों को जम्मू से बाहर निकालने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू में रैली निकाली है।
पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में कुलगाम जिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए युवक इम्तियाज अहमद मागरे ने भागने के प्रयास में नाले में छलांग लगा दी और डूबने से उसकी मौत हो गई। एक तरफ पुलिस उसे आतंकियों का सहयोगी बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इसमें गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डोडा, संदीप कुमार मेहता डोडा अस्सार सब डिवीजन के बुलंदपुर और चरोटा के दूरदराज और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों का दौरा किया। यह दौरा सुरक्षाबलों और जनता के बीच विशेष रूप से दूरदराज और कमजोर क्षेत्रों में समन्वय बढ़ाने के लिए जिला पुलिस की चल रही पहल का हिस्सा था। एसएसपी ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या राष्ट्र विरोधी तत्वों की उपस्थिति की सूचना निकटतम पुलिस चौकी को देने की अपील की।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने 5 IED बरामद किया है। भारतीय सेना के JKP SOG और रोमियो CIF द्वारा ऑपरेशन जारी है।
04 और 05 मई 2025 की रात के दौरान, लगातार 11वें दिन पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान के इस कायराना हरकत का भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
रविवार को पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है और देश इस हमले को कभी नहीं भूलेगा। कहा, जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack News LIVE Updates) का जवाब देने के लिए तीनों सेनाओं के स्तर पर चल रही रणनीतिक तैयारियों के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। माना जा रहै है कि इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों व उनके संरक्षकों को सबक सिखाने के लिए वायुसेना की रणनीतिक तैयारियों पर चर्चा हुई।