एलजी मनोज सिन्हा ने 28 अप्रैल को बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र, पहलगाम हमले पर होगी चर्चा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने 28 अप्रैल (सोमवार) को विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाया है। पहलगाम हमले के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में तीन दिवसीय सत्र बुलाने की मांग रखी गई थी। लेकिन एलजी मनोज सिन्हा ने एक दिवसीय सत्र बुलाया है। सोमवार को यह सत्र बुलाया जाएगा।
पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए 28 अप्रैल को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एलजी ने एक आदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार 28 अप्रैल को बुलाया है। सत्र सुबह 10:30 बजे जम्मू में बैठक के लिए बुलाया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि हमले के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाया गया है। जम्मू-कश्मीर कैबिनेट ने बुधवार को एलजी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने का फैसला किया था। बुधवार शाम को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी।
जम्मू-कश्मीर कैबिनेट ने दी थी सलाह
बता दें कि आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। 20 से अधिक पर्यटक घायल हो गए। हमले के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है। पहलगाम हमले के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर कैबिनेट ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह दी थी। इसके बाद एलजी मनोज सिन्हा ने एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है। सोमवार को 10 बजे यह सत्र बुलाया गया है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।