Pahalgam Attack: BJP नेताओं ने आदिल हुसैन के घर जाकर दी श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस; हर संभव मदद का भरोसा
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के प्रति भाजपा नेताओं ने संवेदना व्यक्त की। अशोक कौल के नेतृत्व में सुनील शर्मा और रविंदर रैना सहित कई नेताओं ने आदिल के आवास पर जाकर शोक जताया। नेताओं ने कहा कि आदिल की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा और आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में बलिदानी सैयद आदिल हुसैन शाह के आवास पर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। सैयद आदिल एक युवा पोनी चलाने वाला और अकेले कश्मीरी मुस्लिम ने हाल ही में पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी थी।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अशोक कौल, महासचिव (संगठन) ने किया, जिनके साथ नेता प्रतिपक्ष और महासचिव, जम्मू-कश्मीर भाजपा सुनील शर्मा और पूर्व प्रधान रविंदर रैना भी थे। कई अन्य वरिष्ठ नेता और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ दुखी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए शामिल हुए।
सोफी यूसुफ, आरिफ राजा, अल्ताफ ठाकुर, मुदासिर वानी, अली मोहम्मद मीर, अशरफ आजाद, मोहम्मद रफीक वानी, साजिद यूसुफ शाह, साहिल बशीर भट्ट, बिलाल पारे, सलिंदर सिंह, अशोक भट्ट और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।
'आतंक का होगा खात्मा'
भाजपा नेताओं ने सैयद आदिल हुसैन शाह की हत्या को एक क्रूर और अमानवीय कृत्य बताते हुए कहा कि आतंकवाद किसी धर्म को नहीं जानता और निर्दोष लोगों की जान लेता रहता है। उन्होंने सैयद आदिल की वीरता और समर्पण को श्रद्धांजलि दी।
अशोक कौल ने कहा कि हम सैयद आदिल के परिवार के साथ इस गहरे दुख के क्षण में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जाएगा, और हम उनके परिवार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देते हैं। पूरा देश उनके साथ शोक में है।
सुनील शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को अस्थिर करने की कोशिश करने वाली आतंक की शक्तियों को हराने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आदिल जैसे निर्दोष, मेहनती युवक की हत्या मानवता के दुश्मन आतंकवादियों की बुराई मंशा का एक कड़ा स्मरण कराती है।
रविंदर रैना ने भी परिवार के सदस्यों और स्थानीय समुदाय से बात की। उन्हें आश्वस्त किया कि भाजपा जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।