Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pahalgam Attack: आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी, कुपवाड़ा में लश्कर के एक और आतंकी का घर ध्वस्त; जवानों ने किया ब्लास्ट

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 09:42 PM (IST)

    भारतीय सेना ने कुपवाड़ा के कलारूस में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक तीदवा के घर को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट करके आतंकवादी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ सेना के निरंतर अभियान का हिस्सा है। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। अब तक कई आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है।

    Hero Image
    Pahalgam Attack: कुपवाड़ा में लश्कर के एक और आतंकी का घर ध्वस्त। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। आतंक के खिलाफ सेना के जवानों का एक्शन जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के कलारूस में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक तीदवा का घर ध्वस्त कर दिया। ब्लास्ट करके आतंकवादी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों की तलाश में सेना के जवान चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। इसी कड़ी में सेना ने शुक्रवार से अब तक आतंकियों के 7 मकानों को तबाह कर दिया है। 

    वहीं, टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादी अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंडुना मेलहुर्रा जैनापोरा का दो मंजिला घर ध्वस्त कर दिया गया है।

    अब तक सात आतंकियों के घर तबाह

    • शनिवार देर रात लश्कर के आतंकी फारूक तीदवा का घर ध्वस्त कर दिया गया।
    • वहीं, दूसरी तरफ शनिवार को ही शोपियां के चोटीपुरा में आतंकी शाहिद अहमद कूटे के मकान पर कार्रवाई की गई। शाहिद आतंकी साल 2022 से सक्रिय है।
    • वहीं, कुलगाम के मतलहामा में आतंकी जाकिर अहमद गनिया के मकान को सेना ने तबाह कर दिया। वह साल 2023 से सक्रिय है।
    • इससे पहले शुक्रवार रात को पुलवामा जिले में दो आतंकियों के के मकान गिराए गए थे। ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। पुलवामा के मुरन में लश्कर आतंकी अहसान अहमद शेख का मकान गिराया गया। अहसान शेख भी कुछ वर्ष पहले वीजा लेकर पाकिस्तान गया था और फिर वहां जाकर लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा बन गया था। बैसरन पहलगाम में हमले में जिन दो स्थानीय आतंकियों के नाम सामने आए हैं, उनमे एक अहसान अहमद शेख ही है।
    • दूसरा मकान काचीपोरा में गिराया गया है। यह मकान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हारिस नजीर पुत्र नजीर अहमद का है। हारिस 24 जून 2023 को आतंकी बना था और वह जम्मू कश्मीर द्वारा सूचीबद्ध आतंकियों की सी श्रेणी में है।
    • इससे पहले शुक्रवार सुबह को आतंकियों के दो मकानों पर कार्रवाई की गई थी। यह सुरक्षाबलों की पहली कार्रवाई थी। इसमें सेना के जवानों ने पहलगाम हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों आदिल ठोकर उर्फ आदिल गुरी और आसिफ शेख के मकान को तबाह किया था।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का नया षड्यंत्र, निशाने पर कश्मीरी हिंदु और रेलवे कर्मचारी; खुफिया एजेंसियों ने दिए इनपुट