Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, गोलीबारी में एक आतंकी ढेर; दो जवान घायल

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 10:55 AM (IST)

    Pahalgam Terror Attack Update जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Bandipora Encounter) जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी (File Photo)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। इस बीच जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाबल के जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। 

    अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में आतंकवादियों का एक ओवरग्राउंड वर्कर मारा गया, जबकि दो सुरक्षा बल के जवान घायल हो गए।

    आतंकियों के ठिकानों को बनाया निशाना

    अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

    उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के ठिकानों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। उनके मुताबिक, आतंकवादियों की गोलीबारी में एक आतंकवादी सहयोगी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल आतंकवादी सहयोगी ने बाद में दम तोड़ दिया।

    उधमपुर मुठभेड़ में एक जवान शहीद

    इससे पहले बीते गुरुवार को उधमपुर मुठभेड़ हुई। इस बीच डूडू बसंतगढ़ इलाके में 6 पैरा एसएफ के हवलदार झंटू अली शेख गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान वो वीरगति को प्राप्त हुए। सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को पैराट्रूपर झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी।

    जम्मू के 166 सैन्य अस्पताल में सैनिक के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बाद में उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थान- पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के पाथर घाटा गांव में दफनाने के लिए भेज दिया गया।

    व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को सलाम किया। इस बीच, जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा तीन आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।