Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM उमर अब्दुल्ला का सज्जाद लोन पर पलटवार, बोले- 'उनके चुनाव से दूर रहने के फैसले से भाजपा को ही होगा लाभ'

    By Digital Desk Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Tue, 14 Oct 2025 07:15 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सज्जाद लोन के चुनाव न लड़ने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे भाजपा को लाभ होगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि लोन पहले भी भाजपा के साथ गठबंधन कर चुके हैं, जिससे उनके इस कदम पर आश्चर्य नहीं होता। 

    Hero Image

    उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोन के वोट भाजपा को स्थानांतरित हो सकते हैं।

    डिजिटल डेस्क, जागरण, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन के चुनाव से दूर रहने के फैसले से भाजपा को ही फायदा होगा। उमर ने कहा, "आप और मैं जानते हैं कि इससे किसे फायदा होगा। मैं दूसरों से भी अपील करता हूं कि वे चुनाव से दूर न रहें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारामूला में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बोले, राज्यसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। उन्होंने विपक्षी दलों से भगवा पार्टी के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साफ दिख रहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट न देने का मतलब भाजपा की मदद करना है।" 

    विपक्षी दलों से एकजुट रहने की अपील

    मुख्यमंत्री उमर ने पीडीपी और कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों से एकजुट रहने और भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक रूप से मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "अगर भाजपा को रोकना है, तो हर पार्टी को इसमें योगदान देना होगा। मैदान से बाहर रहने से लड़ाई कमज़ोर होती है।" 

    कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार

    आइएनडीआइए ब्लॉक के भीतर मतभेद की खबरों पर, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार है। उन्होंने कहा, "हम चौथी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारना चाहते थे। हम चाहते थे कि कांग्रेस चुनाव लड़े क्योंकि इससे हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका मिलता। लेकिन कांग्रेस ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया, इसलिए हमें वहां भी अपना उम्मीदवार खड़ा करना पड़ा।" 

    भाजपा की हार को सुनिश्चित करने को नेकां प्रतिबद्ध

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की भावना को मज़बूत करने और तीनों सीटों पर भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य स्पष्ट है। भाजपा को हराना ही होगा और हम हर सीट पर इसके लिए लड़ेंगे।" उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अगर भाजपा को रोकना है, तो हर पार्टी को इसमें योगदान देना होगा।