'बातचीत के हिमायती थे, विचारधाराएँ भले अलग...', CM उमर अब्दुल्ला ने अलगाववादी नेता अब्दुल गनी बट के निधन पर जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन और शिक्षाविद प्रोफेसर अब्दुल गनी बट के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने प्रोफेसर बट को एक सभ्य व्यक्ति बताया जो मुश्किल समय में भी बातचीत के हिमायती थे भले ही उनकी राजनीतिक विचारधाराएँ अलग थीं। उमर अब्दुल्ला ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

राज्य ब्यूरोजागरण, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन शिक्षाविद प्रोफेसर अब्दुल गनी बट के निधन पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता को एक सभ्य व्यक्ति बताते हुए कहा कि बेशक हमारी राजनीतिक विचारधाराएं एक दूसरे पूरी तरह विरुद्ध रही हैं, लेकिन वह मुश्किल दौर में भी बातचीत के पक्षधर रहे हैं।
प्रो अब्दुल गनी बट का बुधवार को शाम को निधन हो गया। वह एक लंबे अर्से से बीमार थे उनके निधन पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हमारी राजनीतिक विचारधाराएँ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थीं, लेकिन मैं उन्हें हमेशा एक सभ्य व्यक्ति के रूप में याद रखूंगा।
जब कई लोग मानते थे कि हिंसा ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है, तब उनमें बातचीत का समर्थन करने का साहस था। इसी वजह से उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और उप-प्रधानमंत्री आडवाणी से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत अलगाववादी नेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रोफेसर बट साहब को जन्नत में जगह मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।