Omar Abdullah Shapath Grahan: उमर अब्दुल्ला की 'ताजपोशी', जम्मू-कश्मीर सरकार में पांच मंत्रियों ने ली शपथ; पीएम मोदी ने दी बधाई
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज पहली निर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण हुआ। नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शेर-ए- कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला और मंत्रियों को शपथ दिलाई।

Jammu and Kashmir CM Oath Ceremony केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहली सरकार का आज शपथ ग्रहण हुआ। उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उमर अब्दुल्ला और अन्य मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शपथ दिलाई। उमर अब्दुल्ला के साथ 5 मंत्रियों ने शपथ ली। सुरिंदर चौधरी जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं सकीना इट्टु, सतीश शर्मा, जावेद अहमद, डार जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराए गए थे। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुए थे जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे आए थे। शपथ लेने से पहले उमर अब्दुल्ला ने अपने दादा स्वर्गीय शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में कई दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। नेकां-कांग्रेस की सरकार के बहाने आईएनडीआई गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी है। शपथ ग्रहण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता डी राजा सहित लगभग 50 नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री उमर अब्दुल्ला जी को बधाई। लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा।"
Congratulations to Shri Omar Abdullah Ji on taking oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir. Wishing him the very best in his efforts to serve the people. The Centre will work closely with him and his team for J&K's progress. @OmarAbdullah
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2024
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि इतना बड़ा पद देने के लिए हमारे नेताओं फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे डिप्टी सीएम बनाने के अपने फैसले से उमर अब्दुल्ला ने साबित कर दिया है कि जम्मू भी कश्मीर जितना ही महत्वपूर्ण है।
#WATCH | Srinagar | After taking oath as Jammu & Kashmir Deputy CM, Surinder Kumar Choudhary says," I have no words to thank our leaders Farooq Abdullah & Omar Abdullah for giving such a big position. With his decision to make me the Deputy CM, Omar Abdullah has proved that Jammu… pic.twitter.com/iW1Cp2IGsT
— ANI (@ANI) October 16, 2024
जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने एक स्थिर सरकार बनाई है। हमें लोगों की सेवा करनी है। मैं सीएम को भी बधाई देता हूं। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने जम्मू को उसका उचित हिस्सा दिया। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार बड़ा दिल दिखाएगी और हमसे छीने गए अधिकार वापस करेगी।
#WATCH | Srinagar: On taking oath as cabinet minister of Jammu and Kashmir, Independent MLA Satish Sharma says, "...I congratulate the people of Jammu and Kashmir that they have formed a stable government. We have to serve the people. I also congratulate CM Omar Abdullah that he… pic.twitter.com/XuUgtd9viy
— ANI (@ANI) October 16, 2024
उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं यहां उन्हें बधाई देने आया हूं। हमें खुशी है कि हमारा गठबंधन सहयोगी सीएम बना और लंबे समय के बाद यहां लोकतंत्र स्थापित हुआ है।
#WATCH | Srinagar: On Omar Abdullah took oath as J&K CM, Congress President Mallikarjun Kharge says, "I have come here to congratulate him. We are happy that our alliance partner became the CM and democracy has been established here after a long time...we will ensure that… pic.twitter.com/ic6ivyLg3x
— ANI (@ANI) October 16, 2024
जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ली। उनके साथ 5 मंत्रियों ने भी दायित्व ग्रहण किया है। सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम को बनाया गया है।
जावेद अहमद डार ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली।
छंब से निर्वाचित निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा ने भी मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
डीएच पोरा विधानसभा सीट की विधायक सकीना इट्टु ने ली मंत्री पद की शपथ।
मेंढर से निर्वाचित विधायक जावेद राणा ने भी मंत्रीपद की शपथ ली।
सुरिंदर चौधरी ने श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में मंत्री पद शपथ ली।
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) पहुंचे। वह कुछ ही देर में यहां जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
#WATCH | Jammu and Kashmir CM-designate Omar Abdullah reaches Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
He will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir here shortly. pic.twitter.com/7d4wpkLKIe
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक दल के नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि हम गठबंधन का हिस्सा हैं और रहेंगे,लेकिन मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे श्रीनगर पहुंचे।
#WATCH | Congress President Mallikarjun Kharge reaches Srinagar to attend the swearing-in ceremony of Omar Abdullah as the Chief Minister of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/3OCIoQKqMP
— ANI (@ANI) October 16, 2024
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में अपने आवास से निकले। वह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
#WATCH | JKNC Vice President Omar Abdullah leaves from his residence in Srinagar.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
He will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar. pic.twitter.com/mzmNLsmfdF
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशपाल कुंडल ने कहा कि हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हम उमर अब्दुल्ला को बधाई देते हैं जो आज सीएम पद की शपथ लेंगे। अब लोगों के मुद्दे हल हो जाएंगे।
#WATCH | Srinagar: Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) Vice President Omar Abdullah to take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir today.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
Yashpal Kundal, Vice President of Jammu and Kashmir Congress says, "We will attend the swearing-in ceremony today. We… pic.twitter.com/vIwqzm1AsL
सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की ओर से सीएम के रूप में उनकी सफलता की कामना करता हूं। यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक नई शुरुआत होगी।
#WATCH | Srinagar: Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) Vice President Omar Abdullah to take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir today.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
CPI leader D Raja says, "On behalf of my party, I wish him success as CM. This will be a new beginning for Jammu and… pic.twitter.com/hJ1zP3f4XF

शपथ ग्रहण से पहले उमर अब्दुल्ला अपने दादा स्वर्गीय शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे।
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi and party leader Priyanka Gandhi Vadra arrive in Srinagar to attend the swearing-in ceremony of Omar Abdullah as the Chief Minister of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/f0RxjWPXlr
— ANI (@ANI) October 16, 2024
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नेकां की नेता इफरा जान ने कहा कि आज जो सीएम शपथ लेंगे, उन्हें जम्मू-कश्मीर की 1.35 करोड़ जनता ने चुना है। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देना चाहती हूं क्योंकि उनकी चुनी हुई सरकार बनेगी।
#WATCH | Srinagar: Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) Vice President Omar Abdullah to take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir today.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
Party leader Ifra Jan says, "The CM who will take oath today has been chosen by 1.35 crore people of Jammu and Kashmir, he… pic.twitter.com/EgWsRGlSW2
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रिपरिषद को आज शपथ लेने के लिए नामित किया है। शपथ ग्रहण समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित किया जाएगा।
#WATCH | Srinagar: J&K CM designate Omar Abdullah & his council of ministers to take the oath today. The swearing-in ceremony will be held at the Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) pic.twitter.com/KdlnwejAss
— ANI (@ANI) October 16, 2024