जहां हुआ था हमला, वहीं हुई कैबिनेट बैठक; उमर सरकार ने पहलगाम से आतंकियों को दिया कड़ा संदेश
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में कैबिनेट बैठक की जिसमें पर्यटन को पुनर्जीवित करने और आगामी अमरनाथ यात्रा पर चर्चा हुई। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की किश्त को मंजूरी दी। पहलगाम हमले की निंदा की गई और प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की गई। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने की बात कही।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को अपने सहयोगियों के साथ पहलगाम में कैबिनेट बैठक की। बैठक में पर्यटन को पुनर्जीवित करने और आगामी अमरनाथ यात्रा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलावा सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री सकीना इट्टू ने कहा कि बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोग मारे गए थे।
उन्होंने कहा कि बैठक प्रभावित परिवारों को यह संदेश देने के लिए आयोजित की गई थी कि हम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई है। खाद्य आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहादुर हैं। हमने पहले भी इस तरह के आतंकी हमलों का सामना किया है और फिर से उनका सामना करेंगे।" उन्होंने कहा कि पर्यटन को पुनर्जीवित करने के प्रयास जारी हैं। पर्यटन स्थलों को खोले जाने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में सकीना इट्टू ने कहा कि कश्मीर कभी बंद नहीं हुआ।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह सिर्फ कैबिनेट बैठक तक सीमित नहीं है। हम यहां स्थानीय लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने आए हैं। हम उन सभी पर्यटकों का भी शुक्रिया अदा करने आए हैं जो धीरे-धीरे कश्मीर और पहलगाम की ओर लौट रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।