J&K: उमर अबदुल्ला को पसंद नहीं आई आतंकियों के मददगारों पर कार्रवाई, बोले- देने चाहिए था सफाई का मौका
जम्मू कश्मीर में प्रशासनिक तंत्र में छिपे बैठे आतंकियों और अलगाववादियों के समर्थकों व सहयोगियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को रास नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बिना सुनवाई के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने की इस नीति पर जम्मू कश्मीर में सरकार बदलने पर जरूर पुनर्विचार किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Omar Abdullah On Action 4 Helper Of Terrorist: जम्मू कश्मीर में प्रशासनिक तंत्र में छिपे बैठे आतंकियों और अलगाववादियों के समर्थकों व सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को पसंद नहीं।
उन्होंने बुधवार को कहा कि बिना सुनवाई के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने की इस नीति पर जम्मू कश्मीर में सरकार बदलने पर जरूर पुनर्विचार किया जाएगा।
सेवामुक्त कर्मियों को सफाई देने का मिलना चाहिए था मौका
बड़गाम जिले के बीरवाह में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के बाद उमर ने कहा कि यह कैसा निजाम है, जहां बिना सुनवाई किसी को भी दोषी ठहरा सजा सुना दी जाती है। मैं नहीं जानता कि बुधवार को सेवामुक्त किए गए कर्मियों पर लगाए गए आरोप सही हैं या गलत, लेकिन एक बात जरूर कहूंगा कि उन्हें अपनी सफाई देने का मौका मिलना चाहिए था।
कानून भी कहता है कि जब तक दोष साबित नहीं होता, किसी को गुनाहगार नहीं कहा जा सकता। उमर ने कहा कि मौजूदा प्रशासन ने बिना सुनवाई के दोषी बताकर सेवामुक्त करने की नीति शुरू कर रखी है। उन्होंने कहा कि यहां सरकार बदलेगी तो इस नीति पर भी जरूर पुनर्विचार किया जाएगा। यहां लोगों को रोजगार देने के बजाय उन्हें बेरोजगार बनाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।