NIA Terror Funding: टेरर फंडिंग को लेकर NIA का शिकंजा, अब मौलाना रहमतुल्लाह मीर कासमी को भेजा गया समन
JK Terror Funding NIA ने प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान और रेक्टर दार उल उलूम रहीम्या बांदीपोरा मौलाना रहमतुल्ला मीर कासमी को एक टेरर फंडिंग मामले में तलब किया है। खबर है कि समन जारी होने के बाद श्रीनगर स्थित एनआईए कार्यालय पहुंचे हैं।

श्रीनगर, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान और रेक्टर दार उल उलूम रहीम्या बांदीपोरा मौलाना रहमतुल्ला मीर कासमी को एक टेरर फंडिंग मामले में तलब किया है। एक अधिकारी के मुताबिक, एनआईए आरसी-07/2022/एनआईए/जेएमयू तारीख 03.09.2022 में आईपीसी की धारा 120बी और 153ए के तहत यूए (पी) अधिनियम 1967 की धारा 10, 13 और 22सी के तहत धन जुटाने के मामले में जांच कर रही है।
इसमें जम्मू और कश्मीर और क्षेत्र में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के उद्देश्य से गैरकानूनी गतिविधियों के लिए उनका उपयोग करना शामिल है। खबर ये भी है कि समन जारी होने के बाद श्रीनगर स्थित एनआईए कार्यालय पहुंचे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।