Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में एनआईए की ताबड़तोड़ छापामारी, आतंकियों का मददगार गिरफ्तार

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:21 PM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर में आतंकी भर्ती और फंडिंग मामले में यासिर हयात अहंगर के घर तलाशी ली। एनआईए ने कुछ अहम साक्ष्य मिलने की बात कही है जिससे उसकी आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता का पता चलता है। अहंगर आतंकियों का मददगार रहा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह सीमा पार बैठे हैंडलरों से संपर्क में था।

    Hero Image
    राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी भर्ती और फंडिंग के मामले में श्रीनगर में छापामारी की है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकी भर्ती और फंडिंग के मामले में बुधवार को रैनावारी श्रीनगर के रहने वाले आतंकियों के एक कुख्यात मददगार के घर की तलाशी ली। उक्त मददगार मौजूदा समय में एनआईए की हिरासत में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईए ने तलाशी के दौरान जब्त की गई किसी भी वस्तु का कोई अधिकारिक ब्यौरा नहीं दिया है, लेकिन यह जरूर कहा कि इस दौरान कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं, जो आरोपित की आतंकी गतिविधियों में सलिंप्तता की पुष्टि करते हैं।

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के एक दल ने आज जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से खाजापोरा सैयदपोरा रैनावारी निवासी यासिर हयात अहंगर के घर पर तलाशी ली है। उन्होंने बताया कि अहंगर का नाम रैनावारी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 84/2005, धारा 7/27 आर्म्स एक्ट में दर्ज है।

    उसके खिलाफ बीते वर्ष में आतंकी हिंसा से संबधित एक मामला खानयार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। उसके घर में तलाशी ,उसके खिलाफ हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 17 और 18 के तहत एफआईआर संख्या 69/2025 से संबधित मामले में ली गई है।

    इस मामले की जांच एनआईए द्वारा की जा रही है। यह मामला कश्मीर में आतंकियों के लिए पैसे व हथियारों काबंदोबस्त करने के अलावा नए आतंकियों की भर्ती से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि यासिर हयात अहंगर आतंकियों का एक पुराना और कुख्यात मददगार गिना जाता रहा है।

    वह सिलसिलेवार हिंसक प्रदर्शनों के आयोजन में भी शामिल रहा है। वह सीमा पार बैठे आतंकी हैंडलरों के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में सक्रिय आतंकियों व अलगाववादियों के लिए आवश्यक साजो सामान जुटाने में अहम भूमिका निभा रहा था।

    इस बीच, एनआईए से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यासिर हयात अहंगर के घर में तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। इसके अलावा उसके परिजनों से भी कुछ पूछताछ की गई है। अलबत्ता, किसी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया है। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि यासिर हयात अहंगर के घर में इसी वर्ष मई में भी तलाशी ली गई थी।