Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, पांच जिलों की नौ जगहों पर की छापामारी

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:37 PM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में पांच जिलों में नौ स्थानों पर तलाशी ली। पुलवामा कुलगाम शोपियां गांदरबल और बारामुला में मारे गए छापों में मोबाइल फोन सिम कार्ड और संदिग्धों के आधार कार्ड जब्त किए गए। एनआईए ने अभी तक संदिग्धों की पहचान उजागर नहीं की है लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    कश्मीर में एनआइए की पांच जिलों में नौ जगहों पर तलाशी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर समेत पूरे देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने, आतंकी फंडिंग और भर्ती के षड्यंत्र से संबंधित मामले की जांच तेज की है।

    सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गांदरबल और बारामुला समेत वादी के पांच जिलों में नौ जगहों पर तलाशी ली।

    इन छापों में एनआईए ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड, कुछ संदिग्ध तत्वों व उनके निकट संबंधियों के आधार कार्ड व कुछ अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। एनआईए ने अधिकारिक तौर पर उन तत्वों को पुष्टि नहीं की है, जिनके ठिकानों की सुबह तलाशी ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच जिलों को किया गया चिह्नित

    पुलिस ने भी इन छापों को लेकर चुप्पी साध रखी है,लेकिन संबंधित सूत्रों की मानें तो वादी के पांच जिलों में चिह्नित किए गए सभी तत्वों के ठिकानों पर एक साथ सुबह साढ़े पांच बजे छापा डाला गया। एनआईए के प्रत्येक जांच दल के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों का दस्ता था।

    सूत्रों के अनुसार कि उत्तरी कश्मीर में जिला बारामुला के अंतर्गत जानगाम में उमर अरशद लोन के घर की तलाशी ली गई है। जिला गांदरबल में बरनाबुग कंगन में मोहम्म साकिब बट के घर में तलाशी हुई है। जिला पुलवामा में एनआईए ने सबसे पहले गुस्सु में फैजान अहमद डार के घर में तलाशी ली।

    फैजान नहीं, किसी और की थी फोटो

    जब तलाशी ली जा रही थी तो बताया जाता है कि एनआईए के अधिकारियों ने फैजान डार से पूछताछ की तो पाया कि जो तस्वीर उनके पास है, वह फैजान की नही है। तस्वीर किसी और शख्स की थी,जब उसकी जांच की तो पता चला कि तारिक अहमद बट निवासी की है।

    तारिक अहमद बट के घर में तलाशी ली गई। उसके घर में पुलिस ने उसके परिवार के विभिन्न सदस्यों के आधार कार्ड, मोबाइल फोन व सिमकार्ड भी जांच के लिएअपने कब्जे में लिए हैं।