जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, NIA ने पुलवामा-कुलगाम सहित कई जगहों पर की छापामारी
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ NIA ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। पीएम मोदी के दौरे से पहले NIA ने पुलवामा कुलगाम शोपियां बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में कई जगहों पर छापे मारे। यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश मामले की जांच के तहत की जा रही है जिसका उद्देश्य क्षेत्र में आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी के आगमन से एक दिन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने श्रीनगर के कई इलाकों में रेड की है। मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को एक आतंकी साजिश मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में छापे मारे गए।
OWG के खिलाफ चलाया है अभियान
गौरतलब है कि केंद्रशासित प्रदेश में जांच एजेंसी एनआईए और एसआईए ने आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों के तंत्र व स्लीपर सेल के समूल नाश के अभियान को जारी रखा है। इससे पहले एसआईए ने जम्मू संभाग के चार जिलों में 18 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया था।
जांच एजेंसी ने इस दौरान किसी को गिरफ्तार या पूछताछ के लिए औपचारिक तौर पर हिरासत में तो नहीं लिया था। लेकिन पांच लैपटाप, लगभग डेढ़ दर्जन मोबाइल फोन और कुछ अन्य डिजिटल उपकरण व वित्तीय लेन-देन से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों के घरों की तलाशी ली गई, उनमें एक अध्यापक, एक छात्रा के अलावा कुछ कारोबारी भी शामिल हैं। ये सभी फोन व अन्य माध्यमों से गुलाम जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलरों के साथ संपर्क में थे।
कल जम्मू-कश्मीर आएंगे PM मोदी
ज्ञात हो कि प्रधानमं मोदी कल जम्मू-कश्मीर आएंगे। यहां वो जम्मू-कश्मीर की जनता को 46 हजार करोड़ की विकास परियोजनाएं सौंपेंगे।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल संपर्क जम्मू-कश्मीर के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा और व्यापार और व्यवसाय के लिए एक आदर्श वातावरण तैयार करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे।
चिनाब रेल पुल 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो घाटी को सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।