कश्मीर मैराथन 2025 की नई तारीख घोषित, अब 19 अक्टूबर को नहीं इस दिन होगा आयोजन
कश्मीर मैराथन 2025 जो पहले 19 अक्टूबर को होने वाली थी अब 2 नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने मैराथन को सांस्कृतिक और पर्यटन अनुभव बनाने पर जोर दिया। मैराथन में स्थानीय प्रतिभागियों के लिए 10 किमी और 5 किमी की दौड़ भी शामिल होगी।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर मैराथन -2025 अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार 19 अक्टूबर को नहीं होगी, बल्कि दो नवंबर 2025 को रविवार को होगी। यह निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुलला की अध्यक्षता में कश्मीर मैराथन-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में लिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कश्मीर मैराथन का एक प्रोमोशनल वीडियो भी जारी किया।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि बैठक में मौजूद अधिकारियों के साथ कश्मीर मैराथन की तैयारियों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा कि यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन तक ही सीमित न रहे, बल्कि इसे एक व्यापक सांस्कृतिक और पर्यटन अनुभव बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कश्मीर मैराथन में भाग लेने वाले धावकों, उनके सहयोगियों और इस दौरान कश्मीर आने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों को कश्मीरी आतिथ्य, भोजन और विरासत का एक कभी न भूलने वाला अनुभव मिलना चाहिए।
इसके लिए संबधित अधिकारियों को होटल, रेस्तरां और स्थानीय कारोबारियों के साथ मिलकर एक विशेष पैकेज तैयार करना चाहिए। उन्होंने कश्मीर मैराथन को और अधिक आकर्षक बनाने व स्थानीय लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए उन्होंने पूर्ण और हाफ मैराथन के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभागियों के लिए 10 किमी और पांच किमी दौड़ शामिल करने का सुझाव भी दिया।
उन्होंने इस इस भव्य आयोजन के लिए वित्तीय स्थिरता और ब्रांड पहचान को बढ़ाने के लिए एक टाइटल स्पान्सर सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने अक्टूबर में दशहरा, दिवाली जैसे पर्व और दिल्ली मैराथन के मद्देनजर कश्मीर मैराथन-2025 को पहले प्रस्तावित 19 अक्तूबर की बजाय दो नवंबर (रविवार), 2025 को आयोजित करने का सुझाव दिया, जिस पर सभी ने सहमति जताई और कहा कि इससे यह आयोजन और बेहतर होगा।
पर्यटन निदेशक कश्मीर ने आयोजन की संरचना और पैमाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया पूर्ण मैराथन (42.19 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.09 किलोमीटर) और 10 किलोमीटर रन जैसे प्रारूपों के साथ श्रीनगर के प्रतिष्ठित स्थलों पोलो व्यू, राजबाग, लाल चैक, टीआरसी, निशात गार्डन और एसकेआईसीसी को कवर करेगा। इस पूरे क्षेत्र से गुजरते हुए धावकों और दर्शकों को शरद ऋतु में श्रीनगर की खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान लाजिस्टिक, ब्रांडिंग, खिलाड़ियों की सुविधाओं और पोस्ट-इवेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी एक पेशेवर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी संभालेगी। मैराथन के साथ मैराथन एक्सपो और सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी, जिसमें खिलाड़ियों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को शामिल करते हुए कश्मीरी कला, संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस आयोजन में युवाओं को स्कूल स्तर की गतिविधियों और फन रन के माध्यम से शामिल किया जाएगा। वहीं, एनजीओ और स्थानीय स्वयंसेवकों को 'इको-वॉलंटियर्स' के रूप में मार्ग की सफाई और सतत विकास पहलों से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कश्मीर मैराथन-2025 का प्रोमोशनल वीडियो लॉन्च किया और बीते वर्ष के संस्करण में अपनी भागीदारी का प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया, जिसमें उन्होंने स्वयं हाफ मैराथन को सफलतापूर्वक पूरा किया था।
अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर मैराथन को विश्वस्तरीय खेल उत्सव के रूप में स्थापित किया जाएगा, जो वादी की प्राकृतिक सुंदरता का उत्सव मनाएगा, पर्यटन को प्रोत्साहित करेगा और स्वास्थ्य, फिटनेस व सामुदायिक एकजुटता की भावना को मजबूत करेगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार नसीर असलम वानी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज गुप्ता, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग के प्रधान सचिव, डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर, आईटी, सूचना और जीएडी सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।