Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुपवाड़ा में नार्को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, पिता-पुत्र गिरफ्तार; हथियार व हेरोइन बरामद

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 08:09 PM (IST)

    कुपवाड़ा पुलिस ने नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में एलओसी से हथियार और हेरोइन की बरामदगी हुई। वे गुलाम जम्मू कश्मीर में बैठे आतंकी हैंडलरों के इशारे पर काम करते थे। पुलिस ने एनडीपीएस और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image

    कुपवाड़ा में नार्को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, पिता-पुत्र गिरफ्तार।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे जिला कुपवाड़ा में पुलिस ने एक नार्काे टेरर माडूयल में शामिल पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने और उनकी निशानदेही पर एक पिस्तौल, एक मैगजीन,सात कारतूस और 890 ग्राम हेरोइन जैसा अवैध नशीला पदार्थ बरामद करने का दावा किया है। दोनों से पूछताछ जारी है और निकट भविष्य में कुछ और गिरफ्तारियों की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबधित पुलिस अधिकारियोंने बताया कि पुलिस ने एक विशेष सूचना के आधार पर पुथवारी नौगाम के रहने वाले लतीफ अहमद खान और उसके पुत्र शाहनवाज अहमद खान को गिरफ्तार किया था। दोनों के राष्ट्रविरोधी गतिविधियों व आतंकियों की मदद में लिप्त होने के सुराग मिले थे।

    दोनों से जब पूछताछ हुई तो पता चला कि वह नार्काे टेरर माडयूल से जुढ़े हुए हैं और वह गुलाम जम्मू कश्मीर में बैठे आतंकी हैंडलरों के इशारे पर एलओसी पर चिह्नित स्थानों से अवैध नशीला पदार्थ व हथियार प्राप्त कर, वादी के भीतरी इलाकों में पहुंचाते थे।

    उनसे मिली जानकारी के धार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी की हंदवाड़ा इकाई के डीएसपी के नेतृत्व में एलओसी पर नाला मावर के पास तलाशी अभियान चलाया गया। इस तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, एक मैगजीन, सात राउंड और लगभग 890 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया।

    संबधित अधिकारियोंने बताया कि इस संदर्भ में कलमाबाद पुलिस स्टेशन में पिता-पुत्र के खिलाफ एनडीपीएस और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।