Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murshidabad violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान; बोलीं- 'हमें सतर्क रहना चाहिए'

    पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा (Murshidabad Violence) पर चिंता जताई है। उन्होंने मुसलमानों से एकजुट रहने और अपनी ऊर्जा को रचनात्मक रूप से लगाने का आह्वान किया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमें ऐसी कार्रवाइयों से बचना चाहिए जो हमारे उन सहयोगियों को कमजोर कर सकती हैं जो अक्सर हमारे साथ खड़े होते हैं।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 16 Apr 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    मुर्शिदाबाद हिंसा पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दिया बयान

    पीटीआई, श्रीनगर। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा (Murshidabad violence) पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह वक्फ संशोधन अधिनियम (Waqf Bill) को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा से बहुत व्यथित हैं। उन्होंने मुसलमानों से एकजुट रहने और अपनी ऊर्जा को रचनात्मक रूप से लगाने का आह्वान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई दुखद हिंसा से बहुत व्यथित हूं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई। पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा की घटनाएं देखी गई हैं, जिसके कारण दंगा प्रभावित लोगों का पलायन हुआ है, खासकर मुर्शिदाबाद जिले में।

    हमें सतर्क रहना चाहिए- महबूबा मुफ्ती

    जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समुदाय के रूप में हमें अपनी ऊर्जा को रचनात्मक रूप से लगाना चाहिए - शांतिपूर्ण और वैध तरीकों से अपने संवैधानिक अधिकारों को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी कार्रवाइयों से बचना चाहिए जो हमारे उन सहयोगियों को कमजोर कर सकती हैं जो अक्सर हमारे साथ खड़े होते हैं और इसके लिए हमें बड़ी व्यक्तिगत और राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ती है।

    उन्होंने कहा कि हमें एकजुट और सतर्क रहना चाहिए और सांप्रदायिक ताकतों को इन क्षणों का फायदा उठाकर हमारे समुदाय को और अधिक कमजोर और हाशिए पर धकेलने के अपने विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

    ममता बनर्जी ने कही थी ये बात

    मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान भी आया था। सीएम ममता ने वक्फ कानून के जरिए केंद्र पर निशाना साधा है। सीएम ममता ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ कानून को लेकर कुछ गड़बड़ियां हुईं। उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी वक्फ हिंसा में शामिल होती, जैसा कि विपक्ष दावा कर रहा है, तो उसके नेताओं के घरों पर हमला नहीं होता।

    ये भी पढ़ें- Waqf Bill: जम्मू-कश्मीर में वक्फ बिल पर सियासी घमासान, इल्तिजा मुफ्ती ने NC पर लगाए गंभीर आरोप