J&K News: शोक व्यक्त करने अब्दुल गनी भट के घर पहुंचे मीरवाइज, मुलाकात ने स्थानीय लोगों का खींचा ध्यान
श्रीनगर से आई खबर के अनुसार हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक ने वरिष्ठ अलगाववादी नेता प्रोफेसर अब्दुल गनी भट के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मीरवाइज की इस मुलाकात ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मीरवाइज ने प्रोफेसर भट के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक शनिवार को वरिष्ठ अलगाववादी नेता प्रोफेसर अब्दुल गनी भट के बटांगू सोपोर स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
इस मुलाकात ने इलाके के स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा और बड़ी संख्या में लोग उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए। घाटी में प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की शोक सभाओं में सक्रिय रहे मीरवाइज ने प्रोफेसर भट के परिवार से शोक पर संवेदना व्यक्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।