Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, शोपियां में रेलवे लाइन में बदलाव की रखी मांग

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 10:18 PM (IST)

    Jammu Kashmir News जम्‍मू कश्‍मीर में महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है। महबूबा मुफ्ती ने पत्र में आग्रह किया है कि वह शोपियां में प्रस्तावित रेलवे लाइन की जो मार्ग रेखा है उसमें कुछ बदलाव किया जाए ताकि स्थानीय लोगों होने वाले असर को न्यूनतम बनाया जा सके। पीडीपी प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने इसकी पुष्टि की है।

    Hero Image
    शोपियां में रेलवे लाइन में बदलाव की रखी मांग (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में रेलवे नेटवर्क के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण से किसानों को होने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पीडीपी प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने इसकी पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में केंद्रीय मंत्री को किया गया सूचित

    पीडीपी प्रवक्‍ता ने बताया कि पत्र में केंद्रीय मंत्री को सूचित किया गया है कि शोपियां रेशीपोरा और जेनपोरा इलाके में रेल नेटवर्क के प्रस्तावित विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण से लोगों की आजीविका पूरी तरह प्रभावित होगी। जिस जमीन को अधिग्रहित किया जाना है, वह कृषि व बागवानी के लिए इस्तेमाल होती है।

    यह भी पढ़ें: Kejriwal Arrest: 'लोकतंत्र पर धब्बा...घबराई हुई है बीजेपी', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उमर अब्दुल्ला का फूटा गुस्सा

    शोपियां में प्रस्तावित रेलवे लाइन की मार्ग रेखा पर हो बदलाव

    इसी क्षेत्र में सेब की पैदावार भी खूब होती है। जमीन अधिग्रहण से सेब के बाग भी खत्म हो जाएंगे। इसके अलावा स्थानीय लोगों का अपनी पुश्तैनी जमीन छोड़नी पड़ेगी और उन्हे दूसरी जगह जाकर बसना पड़ेगा। महबूबा मुफ्ती ने पत्र में आग्रह किया है कि वह शोपियां में प्रस्तावित रेलवे लाइन की जो मार्ग रेखा है, उसमें कुछ बदलाव किया जाए ताकि स्थानीय लोगों होने वाले असर को न्यूनतम बनाया जा सके।

    यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में लिटमस टेस्ट साबित होगा लोकसभा चुनाव