Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई सरवर ने PDP को कहा अलविदा, अपनी पार्टी में शामिल

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:40 PM (IST)

    श्रीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई सरवर मुफ्ती ने पीडीपी छोड़कर अपनी पार्टी का दामन थाम लिया। अल्ताफ बुखारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की। सरवर पहले भी कई पार्टियां बदल चुके हैं। पीडीपी के लिए यह एक और झटका है जिसने पिछले चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

    Hero Image
    महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई अपनी पार्टी में शामिल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी को एक बड़ा झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई सरवर मुफ्ती शनिवार को श्रीनगर में अपनी पार्टी में शामिल हो गए।

    इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरवर श्रीनगर में अपनी पार्टी प्रमुख अल्ताफ भुखारी की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में अपनी पार्टी में शामिल हुए।

    लंबे समय से पीडीपी से जुड़े सरवर नवंबर 2023 में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी में शामिल हुए थे, हालांकि, बाद में वे फिर से पीडीपी में शामिल हो गए और आज अपनी पार्टी में शामिल हो गए। सरवर का पार्टी छोड़ना पीडीपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जो 2024 के चुनावों में केवल तीन सीटें ही जीत पाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें