Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन पुलिसकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती के काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन एसपीओ घायल हो गए। यह हादसा श्रीनगर से बारामूला जाते समय हुआ। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ महबूबा मुफ्ती ने इल्तिजा मुफ्ती के एसपीओ को लेकर उमर सरकार पर निशाना साधा।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) घायल हो गए। श्रीनगर से बारामूला जाते समय यह हादसा हुआ।
सोमवार तड़के उनके काफिले का एक वाहन सीएच-80395 बारामूला के हादीपोरा इलाके के पास नियंत्रण से बाहर होकर सड़क पर उलट गया। हादसे में कांस्टेबल फिरदौस अहमद, कांस्टेबल मोहम्मद अयाज व कांस्टेबल निसार अहमद घायल हो गए।
हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग व पुलिस ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। वाहन में फंसे तीनों घायलों को निकालकर जिला अस्पताल बारामूला भिजवाया। डाक्टरों ने उनका इलाज करना शुरू किया। हालांकि, तीनों कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर है। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इल्तिजा के दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती
इस बीच महबूबा मुफ्ती की बेटी व पीडीपी की युवा नेता इल्तिजा मुफ्ती के दो एसपीओ को निलंबित कर दिया गया है। पार्टी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोनों एसपीओ को इसलिए निलंबित किया गया, क्योंकि उनकी सहायता से इल्तिजा मुफ्ती अपने घर में नजरबंद किए जाने के बावजूद जम्मू के कठुआ पहुंचने में सफल हो गई थी।
उमर सरकार पर हमला, बोलीं- तमाशाई बनी हुई है
अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला की नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कि कहा कि लोगों से सुरक्षा के वादे पर वोट बटोरने के बाद अब यह सरकार प्रदेश में हो रहे मानवाधिकार हननों और हत्याओं पर कबूतर की तरह आंखें बंद किए हुए खामोश तमाशाई बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।