Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर क्राइम ब्रांच ने 6 जगहों पर मारा छापा, MBBS प्रवेश घोटाला से जुड़ा है मामला

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:16 PM (IST)

    कश्मीर क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा घोटाले के सिलसिले में छह जगहों पर छापा मारा। यह कार्रवाई बांग्लादेश में एमबीबीएस प्रवेश के फर्जी वादों से संबंधित घोटाले के मामले में की गई। आरोपियों ने कई लोगों से भारी मात्रा में पैसा लिया लेकिन किसी भी मेडिकल कॉलेज में पैसा ट्रांसफर नहीं किया।

    Hero Image
    कश्मीर क्राइम ब्रांच ने 6 जगहों पर मारा छापा। फाइल फोटो

    पीटीआई, श्रीनगर। कश्मीर क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को छह जगहों पर छापामारी की। यह छापा एमबीबीएस प्रवेश घोटाले के सिलसिले में मारा।

    आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को कहा कि वे बांग्लादेश में एमबीबीएस प्रवेश के फर्जी वादों से संबंधित घोटाले में शामिल चार व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में छह अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं।

    कई लोगों को बांग्लादेश में फर्जी एमबीबीएस प्रवेश का दावा किया था। इसके बदले भारी मात्रा में पैसा लिया था। लेकिन किसी भी मेडिकल कॉलेज में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं किया।

    प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी के आरोपों की पुष्टि हुई और इसके बाद धारा 420 और 120-बी के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से संबंधित मामला दर्ज किया गया।

    आरोपियों की पहचान बिजबेहरा निवासी पीरज़ादा आबिद और पुलवामा के करीमाबाद निवासी सैयद वसीम, कोकरनाग के ताकिया मगाम निवासी सैयद सुहैल ऐजाज़ और बेमिना निवासी ज़ैगाम खान के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें