कश्मीर क्राइम ब्रांच ने 6 जगहों पर मारा छापा, MBBS प्रवेश घोटाला से जुड़ा है मामला
कश्मीर क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा घोटाले के सिलसिले में छह जगहों पर छापा मारा। यह कार्रवाई बांग्लादेश में एमबीबीएस प्रवेश के फर्जी वादों से संबंधित घोटाले के मामले में की गई। आरोपियों ने कई लोगों से भारी मात्रा में पैसा लिया लेकिन किसी भी मेडिकल कॉलेज में पैसा ट्रांसफर नहीं किया।

पीटीआई, श्रीनगर। कश्मीर क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को छह जगहों पर छापामारी की। यह छापा एमबीबीएस प्रवेश घोटाले के सिलसिले में मारा।
आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को कहा कि वे बांग्लादेश में एमबीबीएस प्रवेश के फर्जी वादों से संबंधित घोटाले में शामिल चार व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में छह अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं।
कई लोगों को बांग्लादेश में फर्जी एमबीबीएस प्रवेश का दावा किया था। इसके बदले भारी मात्रा में पैसा लिया था। लेकिन किसी भी मेडिकल कॉलेज में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं किया।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी के आरोपों की पुष्टि हुई और इसके बाद धारा 420 और 120-बी के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से संबंधित मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों की पहचान बिजबेहरा निवासी पीरज़ादा आबिद और पुलवामा के करीमाबाद निवासी सैयद वसीम, कोकरनाग के ताकिया मगाम निवासी सैयद सुहैल ऐजाज़ और बेमिना निवासी ज़ैगाम खान के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।