श्रीनगर में एमएलए हॉस्टल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद
मंगलवार को सुबह श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल में आग लग गई। आग लगने से हॉस्टल में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीमें मौके पर मौजूद है। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एलएलए हॉस्टल में आग लगने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मौके का दौरा किया।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर के मौलाना आजाद पर सिथत एमएलए होस्टल आग की एक रहस्यमय घटना में आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गया। अलबत्ता इस घटना में कोई जानी नुकसान नही हुआ।
घटना मंगलवार सुबह 11:30 घटी। जानकारी के अनुसार उनुसार घटना के समय होसटल में कोई एमएलए या अधिकारी नही था अलबत्ता कुछ श्रमिक व होस्टल कमर्चारी मौजूद थे कि इसी बीच रंग रोगन करने वाले कुछ श्रमिकों की नजर इस तीन मंजिला होस्टल इमारत के एक बंद पड़े कमरे से निकल रहे धुएं पर पड़ी।
आग लगने के कारण का लगाया जा रहा पता
उन्होंने फौरन होस्टल प्रशसान को सूचित किया। होस्टल प्रशासन ने फौरन दमकल कर्मियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग फौरन घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया अलबत्ता इस बीच होस्टल के तीन कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है।
अलबत्ता इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सनद रहे कि इस एमएलए होस्टल में विधायकों व पारषों के साथ साथ अमूमन नौकरशाह व अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को ठहराया जाता आ रहा है। नई सरकार बनने के बाद इस एमएलए होस्टल की मरम्मत की जा रही थी। हालांकि अभी तक यह बात नही चल पा रही थी कि इस होस्टल में अबकी बार विधायक व अन्य नौकरशाह ठहरने वाले थे या नही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।