J&K News: अनंतनाग में लगी भीषण आग, तीन घर क्षतिग्रस्त
अनंतनाग के शीरपोरा बाला में रविवार शाम को एक रहस्यमय आग लगने से दो आवासीय घर सहित चार इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। आग शाम 630 बजे एक तीन मंजिला इमारत से शुरू हुई। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के शीरपोरा बाला में रविवार शाम आग की एक रहस्यमय घटना में दो रिहायशी मकानों समेत चार ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। अलबत्ता इस घटना में कोई जानी नुकसान नही हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम 6:30 बजे उस समय घटी जब उक्त इलाके में सिथत एक तीन मंजिला रिहायशी मकान की तीसरी मंजिल से आग की लपटें निकलने लगी। बताया जाता है कि मकान में आग लगते देख इसमें मौजूद परिवार जो जानकारी के अनुसार मोहम्मद यूसुफ भट नामक एक व्यक्ति का बताया जा रहा है, सुरक्षित वहां से निकलने में कामयाब हो गया।
इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर दमकल र्कमी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए कार्रवाई शुरू की। अलबत्ता इस बीच आग ने तेजी से फैलते हुए न केवल भट के रिहायशी मकान बलकि साथ सटे एक अन्य मकान व एक शापिंग माल को क्षतिग्रस्त कर दिया।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।