Jammu Kashmir News: सुंबल में हमलाावरों ने व्यक्ति को किया गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
बांडीपोरा के सुंबल इलाके में पट्टन निवासी अब्दुल हमीद पंडित पर अज्ञात लोगों ने हमला किया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले सुंबल के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। बांडीपोरा के सुंबल इलाके में कथित तौर पर हमले के बाद पट्टन निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल व्यक्ति की पहचान अब्दुल हमीद पंडित पुत्र अब्दुल अजीज पंडित निवासी उगलर पट्टन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार उसे पहले सुंबल उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पुष्वारी सुंबल में कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर हमला किया गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।